IND vs AUS: हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा बदलेंगे रणनीति, निर्णायक मैच में इस खिलाड़ी को देंगे मौका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।इस हार के साथ ही भारत के लिए करो या मरो जैसी स्थिति पैदा हो गई है।दरअसल भारतीय टीम को अगर टेस्ट सीरीज जीतनी है तो अब चौथे और आखिरी टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना होगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 मार्च से चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
GG-W Vs MI-W WPL 2023 Live: गुजरात जायंट्स ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों का प्लेइंग XI
इंदौर टेस्ट में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा अपनी रणनीति में बदलाव कर सकते हैं । साथ ही चौथे टेस्ट मैच के तहत एक घातक गेंदबाज की वापसी करा सकते हैं। ख़बरों की माने तो अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी होगी।बता दें कि मोहम्मद शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे ,उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया था।
'महाकाल' के दरबार में पहुंचे Virat Kohli और Anushka Sharma, भस्म आरती में लिया भाग VIDEO
नागपुर और दिल्ली में खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में मोहम्मद शमी टीम इंडिया का हिस्सा थे ।टेस्ट के बाद होने वाली वनडे सीरीज के स्क्वाड में भी उमेश यादव को शामिल किया गया था। सवाल यह भी है कि अगर मोहम्मद शमी की वापसी होती है तो प्लेइंग इलेवन में से किसे बाहर किया जाए।
तीसरे टेस्ट मैच में ही उमेश यादव के अलावा मोहम्मद सिराज बतौर तेज गेंदबाज ही खेले थे।बता दें कि टीम इंडिया को अगर यह सीरीज जीतने है तो चौथे टेस्ट केतहत हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। वैसे भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के लिए यह सीरीज जीतना जरूरी हो जाता है।