IND VS AUS:नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कहर बरपाते हैं Axar Patel, ये आंकड़े दे रहे हैं गवाही
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड तो शानदार है, साथ ही भारत के स्पिन घातक ऑलराउंडर अक्षर पटेल के आंकड़े भी अच्छे हैं। अक्षर पटेल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना जलवा दिखाने के लिए जाने जाते हैं। चौथे टेस्ट मैच के तहत अक्षर पटेल भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं ।
Virat Kohli की महज 50 रुपए के लिए हो गई थी पिटाई, जानिए इस दिग्गज से जुड़ी घटना के बारे में
इस मैदान पर टेस्ट की चार पारियों में से तीन पारियों में अक्षर पटेल ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। बता दें कि अक्षर पटेल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं ।इंग्लैंड के खिलाफ खेले अपने दोनों ही टेस्ट मैचों में उन्होंने घातक गेंदबाजी की । इस मैदान पर वह दो मैचों में 9.30 की औसत से 20 विकेट अपने नाम कर चुके हैं ।अक्षर ने दो मैचों की चार पारियों तीन बार पांच या उससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।
Delhi Capitals के लिए आई बुरी ख़बर, IPL 2023 की शुरुआत से पहले ये खिलाड़ी हुआ चोटिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉ़र्डर गावस्कर ट्रॉफी में अक्षर पटेल शानदार प्रदर्शन करते हुए ही नजर आए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी इस सीरीज में अक्षर पटेल दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
South Africa ने नए T20 कप्तान का किया ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी कमान
उन्होंने 3 मैचों की 4 पारियों में 92.50 की औसत से 185 रन बनाए हैं। हालांकि वह एक विकेट ही हासिल कर पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है।टीम इंडिया चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।टीम इंडिया की जीत खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन ही सुनिश्चित कर सकता है।