×

IND vs AUS: लंदन में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मचाया हाहाकार, टूट गया 93 साल पुराना रिकॉर्ड
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के तहत जहां ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने अपना जलवा दिखाया।वहीं भारतीय गेंदबाज विकेट को तरसे नजर आए।  ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच 251 रनों की साझेदारी हुई।वहीं टीम इंडिया के गेंदबाज सिर्फ तीन विकेट ले सके। स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 327 रन रहा। स्टंप तक ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद लौटे। ट्रेविस ने अपनी इस पारी के दौरान 22 चौके और एक छक्का जड़ा।

IND vs AUS WTC Final 2023 Day 2 LIVE: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का रहा जलवा, अब दूसरे दिन टीम इंडिया की निगाहें वापसी पर

वहीं स्टीव स्मिथ ने 14 चौके लगाने का काम किया।ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने इस दौरान 93साल पुराना पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वह अब ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड की सरजमी पर चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं ।उन्होंने डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने आर्ची जैकसन के साथ साल 1930 में इसी द ओवल मैदान पर चौथे विकेट के लिए 243 रनों की साझेदारी की थी ।

 WTC Final : लाइव मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खोया आपा, साथी  खिलाड़ियों को दी गाली, वीडियो हुआ वायरल
 

अब स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड उनसे आगे निकल गए हैं।वैसे इस सूची में टॉप पर ब्रैडमैन हैं , जिन्होंने 1934  में हेडिंग्ले के मैदान पर बिल पोंसफोर्ड के साथ 388 रनों की साझेदारी चौथे विकेटके लिए की थी।

WTC Final में टीम इंडिया का बुरा हाल देखकर भड़क गए Sunil Gavaskar, कप्तान रोहित की जमकर की आलोचना
 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के पहले दिन से ही भारत पर दबाव बनाने का काम किया । दोनों टीमों के लिए दूसरे दिन का खेल काफी अहम रहने वाला है।ऑस्ट्रेलिया और टिककर खेलते हैं तो भारत की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। लंदन के द ओवल मैदान की पिच अब तक बल्लेबाजों के लिए काफी मुफीद नजर आई है।