IND vs AUS WTC Final 2023 Day 2 LIVE: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का रहा जलवा, अब दूसरे दिन टीम इंडिया की निगाहें वापसी पर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमें लंदन के द ओवल मैदान पर आमने -सामने हैं। फाइनल मैच के तहत गुरुवार 8 जून को मैच का दूसरा दिन है।पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का जलवा रहा, लेकिन अब दूसरे दिन टीम इंडिया वापसी करना चाहेगी। मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 327 रन रहा।

स्टंप के वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद लौटे।मुकाबले में एक समय में भारत ने सिर्फ 76 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर कंगारुओं ने दमदार वापसी की। मैच के पहले दिन पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 73 रन था।भारतीय गेंद लगातार सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे थे और कंगारू बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे।
WTC Final में टीम इंडिया का बुरा हाल देखकर भड़क गए Sunil Gavaskar, कप्तान रोहित की जमकर की आलोचना

फिर सिराज ने उस्मान ख्वाजा को शून्य पर पवेलियन भेजा। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन की राह दिखाई। दूसरे सत्र का खेल शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका मार्नस लाबुशेन के रूप में लगा।
Live मैच में Ajinkya Rahane की इस हरकत से मच गया तहलका, लगा नियम तोड़ने का आरोप

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे ट्रेविस हेड ने दूसरे सेशन के खेल के दौरान ही अपना अर्धशतक भी पूरा किया। टी ब्रेक तक पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 170 रन तक पहुंच चुका था।स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की जोड़ी भारत के लिए खतरा साबित हो रही है।दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों क जल्द से जल्द इन दोनों धाकड़ बल्लेबाजों को आउट करना होगा।


