×

IND VS AUS 4th Test Live: दूसरे दिन टीम इंडिया के सामने होगी चुनौती, खतरा बना ये धाकड़  खिलाड़ी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के तहत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत हो रही है। शुक्रवार को मैच का दूसरा दिन है । मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला, वहीं टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आई है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के शतक के दम पर  4 विकेट खोकर 255 रन बनाए थे। उस्मान ख्वाजा 104 रन और कैमरून ग्रीन 49 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।

WPL 2023,DC vs MI Highlights: दिल्ली कैपिटल्स को मिली करारी हार, मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक

अब दूसरे दिन टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया को रोकने की चुनौती रहने वाली है।उस्मान ख्वाजा ने टीम इंडिया की टेंशन तो बढ़ाई ही है, वहीं कैमरून ग्रीन भी भारत के लिए बड़ा खतरा बन रहे हैं । कैमरून ग्रीन दूसरे दिन अपना अर्धशतक पूरा करके टीम इंडिया को दबाव में ला सकते हैं। कैमरून ग्रीन और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी अगर कुछ वक्त ओर क्रीज पर टिक जाती है तो भारत के हाथ से मुकाबला निकल जाएगा।

IND vs AUS : अहमदाबाद टेस्ट में Virat Kohli ने की अजीब हरकत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
 

टीम इंडिया के गेंदबाजों के ऊपर अब बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है।देखने वाली बात रहती है कि खेल के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज क्या कुछ कमाल करके दिखाते हैं ? बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है।

IND vs AUS: तूफानी शतक के बाद ख्वाजा ने अहमदाबाद की पिच पर दिया ये बयान, जानिए क्या कहा
 

टीम इंडिया  अगर आखिरी टेस्ट मैच जीतती है तो वह सीरीज भी अपने नाम करेगी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया  यह सीरीज तो नहीं जीत सकती है, लेकिन वह आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज को ड्रॉ जरूर करा सकती है। अहमदाबाद की पिच काफी अच्छी नजर आ रही है, जहां शुरुआती दिन बल्लेबाज अच्छे से खेल पाए हैं।