IND vs AUS 4th Test DAY 2 Live ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों पर सिमटी, भारतीय गेंदबाजों की उड़ी धज्जियां, स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे पर यानि 26 दिसंबर से शुरू हुए इस टेस्ट मैच में शुक्रवार को मुकाबले का दूसरा दिन है, जहां दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों पर सिमटी है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। कंगारू टीम ने पहले दिन टॉप के 4 बल्लेबाजों के दमदार अर्धशतक के दम पर शुरुआत जबरदस्त की थी।
IND vs AUS लाइव मैच में कंगारू बल्लेबाज की घटिया चाल, कप्तान रोहित शर्मा भड़के, देखें वीडियो
फिर दूसरे दिन स्टीव स्मिथ के जबरदस्त शतक के दम पर एक अच्छे स्कोर तक ऑस्ट्रेलियाई टीम पहुंची है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 197 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से 140 रन की पारी खेली।
Virat Kohli पर ICC का बड़ा एक्शन, मैदान पर इस हरकत के लिए सुनाई गई सजा
मार्नस लाबुशेन ने 145 गेंदों में 72 रन की पारी खेली।इस दौरान 7 चौके भी लगाए। वहीं उस्मान ख्वाजा ने 121 गेंदों में 6 चौके की मदद से 57 रन की पारी खेली। सैम कोन्सटस ने 65 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली। कप्तान पैट कमिंस ने भी बल्ले से जलवा दिखाते हुए 63 गेंदों में 7 चौके की मदद से 49 रन की पारी खेली। वहीं एलेक्स कैरी ने 41 गेंदों में 31 रन की पारी का योगदान दिया।
टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज Jasprit Bumrah की उड़ी धज्जियां, मेलबर्न में देखने को मिला ये नजारा
वहीं भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए।आकाश दीप ने दो विकेट झटके और वाशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिला।मुकाबले में यहां से भारत को वापसी करने के लिए बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन जरूरी हो जाता है।