Samachar Nama
×

IND vs AUS लाइव मैच में कंगारू बल्लेबाज की घटिया चाल, कप्तान रोहित शर्मा भड़के, देखें वीडियो 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत के लिए बेईमानी करने से कभी बाज नहीं आती है।ऐसा ही कुछ मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ही देखने को मिला, जहां कंगारू धाकड़ बल्लेबाज घटिया चाल चलता हुआ नजर आया। बता दें कि यह खिलाड़ी कोई और नहीं स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन हैं।मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 311 रन बनाए हैं, उसके 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए ।पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने प्रदर्शन तो अच्छा किया, लेकिन उन्होने बीच पिच पर ऐसा काम किया जिससे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी नाराज हो गए।

Virat Kohli पर ICC का बड़ा एक्शन, मैदान पर इस हरकत के लिए सुनाई गई सजा 
 

https://samacharnama.com/

उन्होंने बार-बार कंगारू बल्लेबाजों को रोका और टोका। लेकिन यह सब देखते हुए भी अंपायर बिल्कुल शांत  रहे।ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लगातार बीच पिच पर आकर नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे थे। बता दें कि बल्लेबाज हाफ स्पाइक्स शूज़ पहनकर खेलते हैं, जिनके आगे वाले हिस्से में कील होती हैं।

टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज Jasprit Bumrah  की उड़ी धज्जियां, मेलबर्न में देखने को मिला ये नजारा
 

https://samacharnama.com/

इससे पिच को नुकसान हो सकता है और इस मैच में चौथी पारी टीम इंडिया की होगी तो ऐसे में उसे नुकसान हो सकता है। मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे इरफान पठान और सुनील गावस्कर ने भी यह मुद्दा उठाया है। दिग्गज सुनील गावस्कर ने आरोप लगाया कि सैम कोन्स्टस को अगर आपने देखा हो तो वो सीधे पिच पर भाग रहे थे

IND vs AUS 4th Test Day 1 Highlights ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन, चार बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक, स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 311/6
 

https://samacharnama.com/

और उन्हें किसी ने टोका भी नहीं। वहीं इरफान पठान ने भी कहा कि  बल्लेबाज को टोकना अंपायरों का काम है।इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों और कुछ कहते नजर आए।ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार खेल दिखाते हुए अपनी पकड़ बना ली है।https://samacharnama.com/

Share this story

Tags