×

IND vs AUS 3rd Test Live गाबा टेस्ट में मौसम की मार, बारिश के चलते लंच का फैसला, टीम इंडिया 260 रनों पर सिमटी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तहत ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर भिड़ंत हो रही है।आज पांचवें और आखिरी दिन का खेल जारी है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में भारत ने पहली पारी में 260 रन बनाए हैं।पांचवें दिन भारत को आकाश दीप के रूप में आखिरी झटका लगा। टीम इंडिया ने चौथे दिन आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह के दम पर फॉलोऑन बचाया था।

टिम साउदी को आखिरी मैच में मिली जीत के साथ विदाई, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास रचा
 

आज ब्रिस्बेन में भारत के ऑलआउट होने के बाद खराब मौसम की वजह से जल्द लंच का फैसला भी लेना पड़ा। बारिश के रुकने के बाद ही दुबारा खेल शुरू होने की संभावना होगी। भारतीय पारी में केएल राहुल ने 139 गेंदों में 8 चौके की मदद से 84 रनों की पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने 123 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के के दम पर 77 रन की पारी का योगदान दिया।

काबिलियत पर उठे सवाल तो बुमराह ने दिया जवाब, पैट कमिंस को छक्का जड़कर लूटी महफिल,देखें वीडियो
 

आखिर में आकाशदीप ने 44 गेंदों में दो चौके और एक छक्के के साथ 31 रन बनाए। नीतीश कुमार रेड्डी ने 16, कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने 10-10 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट चटकाए।

IND VS AUS बुमराह-आकाश ने टाला फॉलोऑन का खतरा तो ड्रेसिंग रूम में विराट-गंभीर ने ऐसे मनाया जश्न-VIDEO
 

वहीं जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और ट्रेविस हेड को 1-1 विकेट मिला। बता दें कि मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की 152 और स्टीव स्मित की 101 रन की पारी के दम पर 445 रन बनाए थे। एलेक्स कैरी ने 70 रन की पारी का योगदान दिया था। भारत के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 6 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाए। साथ ही आकाश दीप और नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया।