×

IND vs AUS 1st Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 321/7, कुल बढ़त हुई 144 रन
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है ।शुक्रवार 10 फरवरी को मैच का दूसरा दिन रहा, जहां खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट खोकर 321 रन बना लिए थे। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत के लिए रविंद्र जडेजा 170 गेंदों में 66 रन और अक्षर पटेल 102 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद थे। भारत ने अपनी कुल बढ़त 144 रन कर ली है। मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने दूसरे दिन 1 विकेट पर 77 रन से आगे खेलना शुरू किया था ।

Team India पर भारी पड़ा 22 साल का ये कंगारू गेंदबाज, नागपुर टेस्ट में बरपाया कहर 
 

दूसरे दिन  कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पारी को जारी रखते हुए शानदार शतक जड़ा। दूसरे दिन भारत को अश्विन के रूप में सबसे बड़ा झटका लगा था। इसके बाद टीम इंडिया के लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरे छोर पर कप्तान रोहित शर्मा टिककर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने में कामयाब रहे।

Rohit Sharma ने शतक जड़कर बनाया महारिकॉर्ड, सचिन , विराट और धोनी भी नहीं कर पाए ये कारनामा
 

रोहित शर्मा ने 212 गेंदों में 15 चौके और दो छक्के की मदद से 120 रनों की पारी खेली ।इसके अलावा भारत के लिए आर अश्विन ने 62 गेंदों में 23 रनों की पारी का योगदान दिया। भारत के लिए पहली पारी में केएल राहुल 20 , चेतेश्वर पुजारा ने 7, सूर्यकुमार यादव और केएस भारत ने 8-8 रन बनाए हैं।

Ravindra Jadeja के घातक प्रदर्शन से बौखलाए कंगारू, भारतीय खिलाड़ी पर लगाया गंभीर आरोप, देखें VIDEO 
 

ऑस्ट्रेलिया के टॉड मर्फी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए हैं। वहीं पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट चटकाए हैं। गौरतलब हो कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 177 रन बनाए थे, भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट और आर अश्विन ने तीन विकेट हासिल  किए थे। वहीं  मोहम्मद सिराज और  मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लिए ।