×

IND vs AFG शिवम दुबे अब करेंगे एक और बड़ा कारनामा, केएल राहुल को पीछे छोड़ने का मौका 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे एक और बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं।अफगानिस्तान के खिलाफ 17 जनवरी को आखिरी टी 20 मैच के तहत भी शिवम दुबे का जलवा देखने को मिल सकता है।उन्होंने सीरीज के पहले दो मैचों के तहत लगातार अर्धशतक जड़े हैं।अब शिवम दुबे तीसरे टी 20 मैच में भी शानदार पारी खेलकर केएल राहुल का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

IND vs AFG तीसरे टी 20 मैच के लिए बेंगलुरु पहुंची टीम इंडिया, सामने आया VIDEO
 

बता दें कि भारत के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 201 रन विराट कोहली ने बनाए हैं।वहीं इस सूची में दूसरे नंबर पर केएल राहुल चल रहे हैं, जिन्होंने 131 रन बनाए हैं।वहीं शिवम दुबे 123 रन बना चुके हैं। अब वह तीसरे टी 20 मैच में 9 रन बनाते ही केएल राहुल को पीछे कर देंगे। शिवम दुबे अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।

IND VS AFG बेंगलुरु में खेला जाएगा तीसरा टी 20 मैच, जानिए कैसा रहा है यहां का रिकॉर्ड
 

बता दें कि भारत और अफगानिस्ता के बीच टी 20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया था, जहां शिवम दुबे ने 60 रन की पारी खेली थी।वहीं इंदौर में खेले गए दूसरे टी 20 मैच में 63 रनों की पारी उनके बल्ले से निकली ।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में MS Dhoni भी हो गए शामिल, माही को मिला न्योता
 

वहीं गेंदबाजी में कमाल करते हुए दोनों मैचों को मिलाकर दो विकेट लिए हैं।शिवम दुबे का इन दिनों जबरदस्त फॉर्म नजर आ रहा है।ऐसे में वह तीसरे टी 20 मैच के तहत भी अपना जलवा दिखा सकते हैं। वहीं टीम इंडिया सीरीज पर तो कब्जा जमा चुकी है। रोहित एंड कंपनी की निगाहें अब अफगानिस्तान का सूपड़ा साप करने पर रहने वाली हैं।