×

World Cup 2023 के लिए होगा भारतीय टीम का ऐलान, इन किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।वनडे विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होना है। विश्व कप से पहले भारतीय टीम 30 अगस्त से एशिया कप में हिस्सा लेने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक विश्व कप के लिए 3 सितंबर को बीसीसीआई भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है।हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। एशिया कप में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।

National Sports Day 2023 पर जानिए कहां स्थित है मेजर ध्यानचंद की सबसे ऊंची मूर्ती, क्या है खासियत
 

ख़बरों के मुताबिक बीसीसीआई विश्व कप के लिए 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम का ऐलान 3 सितंबर को कर सकती है। भारत-पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को खेले जाने वाले मुकाबले के लिहाज से यह अहम होगा। पाकिस्तान मजबूत टीम है, उसके खिलाफ भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अहम होगा।विश्व कप के लिए सभी देशों को 28 सितंबर से पहले टीम का ऐलान करना है।

Asia Cup 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का कहां होगा आयोजन, सामने आया बड़ा अपडेट
 

भारत ने एशिया कप के लिए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी कराई है , जो चोट के बाद लौटे हैं। हालांकि एशिया कप में जब ये दोनों खिलाड़ी खेलेंगे तो चयनकर्ताओं इससे इनका फिट होने का अनुमान लगा सकते हैं और विश्व कप के लिए भी चुन सकते हैं।एशिया कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी ध्यान में रखकर विश्व कप के लिए टीम चुना जा सकती है।

World Record के बेहद करीब पहुंचे Rohit Sharma, बस इतने छक्कों की है दरकार 
 

ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच काफी अहम होगा। एशिया कप इस बार वनडे प्रारूप के तहत ही खेला जाना है । ऐसे में इस टूर्नामेंट से विश्व कप की तैयारी ही होने वाली है। विश्व कपका आयोजन भारत की मेजबानी में होना है और  इस बात को ध्यान में रखते हुए ही टीम चुनी जाएगी।