‘जब तक पैर चलेंगे तब तक IPL खेलूंगा…’आईपीएल का बेहद एहसानमंद है विराट कोहली का जिगरी यार
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन दिसंबर में होना है। उससे पहले टीमों ने खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। आरसीबी ने स्टार ऑलराउंडर मैक्सवेल को रिटेन किया है।वैसे इन सब बातों के बीच ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसकी काफी ज्यादा चर्चा है।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हुई Team India, जानिए कब खेला जाएगा पहला टी 20
मैक्सवेल ने कहा है, जब तक वह चल सकते हैं, आईपीएल खेलते रहेंगे। बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल का हाल ही में वनडे विश्व कप 2023 के तहत जलवा देखने को मिला है।उन्होंने कंगारू टीम क चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में तो दोहरा शतक जड़ा था। यही नहीं आईपीएल में भी उनका जलवा रहा है। इस कारण ही आरसीबी ने इस धाकड़ खिलाड़ी को रिटेन किए जाने का काम किया
।मैक्सवेल ने बात करते हुए कहा, आईपीएल शायद आखिरी टूर्नामेंट होगा ।जब तक मैं चल सकता हूं, आईपीएल खेलता रहूंगा। साथ ही कहा, मेरे पूरे कैरियर में आईपीएल का काफी योगदान रहा है। जिन लोगों से मैं मिला हूं या जिन कोचों के मार्गदर्शन में खेला हूं, जिन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेला हूं।
इससे मुझे बहुत फायदा मिला है। आगे यह भी कहा कि, आपको एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ दो महीने खेलने का अवसर मिलता है। इसके अलावा उन्होंने और भी कई बातें कही हैं।बता दें कि मैक्सवेल विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर हैं ।वह फैंस का काफी मनोरंनज करते हैं। टी 20 प्रारूप में भी उनका बल्ला चलता है। कई खिलाड़ी के लिए आईपीएल का आगामी सीजन टी 20 विश्व कप के लिहाज काफी अहम होगा।
T20 World Cup 2024 के लिए टीम में लौटेगा का ये धाकड़ खिलाड़ी, कोच से भी हो चुकी है बात