'मैं कप्तान नहीं बनना चाहता', श्रीलंका में जीत के बाद Suryakumar Yadav का चौंकाने वाला बयान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। नए टी 20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और नए हेड कोच गौतम गंभीर के युग की टीम इंडिया ने शानदार शुरुआती की है।भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे पर टी 20सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया है।आखिरी टी 20 मैच में बीते दिन भारत को सुपर ओवर में जाकर जीत मिली। मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की शानदार कप्तानी देखने को मिली।हालांकि मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
IND VS SL टीम इंडिया की जीत का ये है बड़ा हीरो, सुपर ओवर में की घातक गेंदबाजी
शानदार जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वो कप्तान नहीं बनना चाहते। वो लीडर बनाना चाहते हैं।उन्होंने ऐसा कहते हुए यह भी बताया कि इस तरह के बयान वह सीरीज से पहले भी दे चुके हैं।सूर्या ने माना कि खिलाड़ियों की काबिलियत और आत्मविश्वास के चलते उनका काम आसान हो गया है. उन्हें बस उनकी क्षमताओं का सही इस्तेमाल करते रहना है। उन्होंने कहा कि वो ड्रेसिंग रूम के माहौल से खुश हैं, जहां हर खिलाड़ी एक-दूसरे के प्रदर्शन का जश्न मना रहा है।
IND vs SL आखिरी टी 20 में दिखा सुपर ओवर का रोमांच, टीम इंडिया ने श्रीलंका को किया सूपड़ा साफ
सूर्यकुमार यादव की मौजूदा टी 20 सीरीज में अलग ही कप्तानी देखने को मिली, जहां वह खुद फ्रंट पर लीड करते हुए नजर आए। लीडर फ्रंट से लीड करता है और ये काम सूर्यकुमार यादव तीसरे टी 20 में आखिरी ओवर में डालकर गेंद से करते दिखे।
IND VS SL संजू सैमसन ने तोड़ा कप्तान का भरोसा, लगातार दूसरे मैच में हुए फ्लॉप
और सीरीज में अपने बल्ले से, जिसके लिए वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए।बता दें कि सूर्यकुमार यादव को हाल ही के समय में टी 20 का नियमित कप्तान बनाया गया है और वह पूरी तरह से उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही भारतीय टीम टी 20 विश्व कप 2026 की तैयारी कर रही है।