×

IND vs NZ बेंगलुरु टेस्ट के लिए आखिर कैसे चुनें प्लेइंग XI, इस बात से बुरी तरह डरे कप्तान रोहित शर्मा, देखें वीडियो

 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा डरे हुए हैं। मैच से एक दिन पहले की गई प्रेंस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने अपने डर का इजहार किया। रोहित शर्मा बारिश को लेकर डरे हुए हैं। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार 16 अक्टूबर से शुरु होने वाला है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर पहले तीन दिन खासतौर से बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

<a href=https://youtube.com/embed/V3PUAFXXN-E?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/V3PUAFXXN-E/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

मैच से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर रोहित शर्मा से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो इस पर कप्तान ने कहा, वह इसे लेकर आखिरी समय में ही फैसला लेंगे, क्योंकि बेंगलुरु में बारिश के आसार हैं। रोहित इसी कारण ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि किस संयोजन के साथ मैदान पर उतरना है।

IND VS NZ पहले ही टेस्ट में शतक जड़कर विराट कोहली मचाएंगे तहलका, ब्रैडमैन का महारिकॉर्ड होगा चकनाचूर
 

रोहित ने ये तो साफ कर दिया है कि वह दो स्पिनरों के साथ ही जाएंगे। रोहित ने साथ ही कहा, हम कल सुबह फैसला लेंगे कि हमें तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरना है या दो के साथ और हमारी बेस्ट प्लेइंग-11 क्या होगी।

कप्तान Rohit Sharma के बयान से मची खलबली, प्रेस कॉन्फ्रेंस में Mohammed Shami को लेकर दी बुरी ख़बर, देखिए वीडियो
 

हमने अपने विकल्प खुले रखे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों को कॉम्बिनेशन आजमाया था। कप्तान रोहित ने तीन तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को मौका दिया था और बतौर स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी।माना जा रहा है कि यही संयोजन न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कप्तान रोहित शर्मा इस्तेमाल कर सकते हैं।

IND vs NZ 1st Test में क्या बारिश डालेगी ख़लल, मुकाबले से पहले देखें मौसम रिपोर्ट, VIDEO में देखें डीटेल