कप्तान Rohit Sharma के बयान से मची खलबली, प्रेस कॉन्फ्रेंस में Mohammed Shami को लेकर दी बुरी ख़बर, देखिए वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क । न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार 16 अक्टूबर से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मीडिया से मुखातिब हुए।इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस पर भी बड़ा अपडेट दिया। बता दें कि मोहम्मद शमी चोट के चलते लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। शमी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं और इस वजह से ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बने सके हैं।
लेकिन अहम सवाल यह है कि मोहम्मद शमी क्या साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है। कप्तान रोहित का साफ तौर पर यह कहना रहा कि मोहम्मद शमी को झटका लगा है और उनके घुटनों में सूझन आ गई है। रोहित शर्मा ने कहा कि शमी को फिर से शुरुआत करनी पड़ी है।

मोहम्मद शमी इस वक्त डॉक्टरों और फिजियो के साथ एनसीए में हैं।साथ ही रोहित ने यह भी कहा कि हम पूरी तरह से फिट नहीं होने पर शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं ले जाना चाहते। इसके साथ ही शमी के बारे में रोहित ने भी कहा कि ईमानदारी से कहूं तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उन पर फैसला करना मुश्किल है।

रोहित शर्मा के इस बयान से साफ हो गया है कि मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना मुश्किल है। टीम इंडिया के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस घातक गेंदबाज की कमी खासतौर से खल सकती है।


