T20 World Cup 2024 में भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट कितने में खरीद सकेंगे? कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होना है।टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होने वाली है।भारतीय टीम 5 जून को अपना पहला मैच खलेगी।वहीं 9 जून को भारत का सामना पाकिस्तान से होना है। टी 20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का टिकट प्राइस क्या है ? ये सामने आ गया है। भारत और पाकिस्तान के मैच का आनंद लेने के लिए फैंस को मोटी रकम चुकानी होगी।
IND vs ENG 2nd Test Live यशस्वी जायसवाल ने जड़ा दोहरा शतक, भारत ने बनाए 396 रन
प्रीमियम कैटेगरी के टिकट के दाम को देखें तो यह 175 डॉलर रखा गया है। यह भारतीय मुद्रा में 14,450 रुपए होंगे।वहीं स्टैंडर्ड प्लस के 2,500 रुपए देने होंगे।भारत और पाकिस्तान मैच की सबसे महंगी टिकट 33000 रुपए की है। यह स्टैंडर्ड कैटेगरी की टिकट है।टी 20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज, सुपर-8 और सेमीफाइनल तक के 2.60 लाख टिकट जारी किए गए हैं।
IND vs ENG Live यशस्वी जायसवाल ने मचाया तहलका, ठोक डाला पहला दोहरा शतक
टिकटों की कीमत की बात करें तो अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार इसके दाम अलग-अलग रखे गए हैं।वैसे तो टी 20 विश्व कप में कई बड़े मैच देखने को मिलेंगे। लेकिन दुनियाभर की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मैच पर होंगी।
IND vs ENG यशस्वी जायसवाल के फैन हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, तारीफ में कही बड़ी बात
भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी आमने -सामने होती हैं तो उनके बीच रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिलती है।ऐसा कुछ एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिलेगा। भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच करारी टक्कर एक बार फिर देखने को मिलेगी।भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ पलड़ा भारी रहता है। बता दें कि आपसी संबंध खराब होने की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टूर्नामेंट में ही टक्कर देखने को मिलती है।