×

IND vs NZ सीरीज जीत के बाद हेड कोच Rahul Dravid ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ बोले 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। नए हेड कोच राहुल द्रविड़ और  नए कप्तान रोहित शर्मा  के साथ टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। राहुल द्रविड़ ने अपनी नई भूमिका की शानदार शुरुआत करने पर  खुशी जाहिर की है। आखिरी टी 20 मैच में  73 रनों की बड़ी जीत के बाद द्रविड़ ने  कहा , यह वास्तव में बहुत  अच्छी सीरीज रही, प्रत्येक  ने सीरीज के शुरु  से अच्छा योगदान दिया।

Team India को मिला घातक ऑलराउंडर, अब ये खिलाड़ी काटेगा जडेजा का पत्ता
 


शानदार  शुरुआत करके अच्छा लग रहा है  , लेकिन हम यथार्थवादी   हैं और हमें अपने पांव जमीन पर रखने की जरूरत है। साथ  ही उन्होंने कहा कि    न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप फाइनल के बाद छह दिन के अंदर तीन मैच खेलना  आसान नहीं था।

IND VS NZ Rohit Sharma ने किया बड़ा कारनामा, तोड़ डाला विराट का वर्ल्ड रिकॉर्ड

हमें अपने पांव  जमीन पर रखकर  नई सीख लेकर आगे बढ़ना होगा । राहुल द्रविड़ इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से  भी खुश हैं। द्रविड़ ने कहा यह देखकर वास्तव में अच्छा लगा  कि कुछ युवा खिलाड़ियों ने  अच्छा प्रदर्शन किया।हमने   उन खिलाड़ियों  को मौका दिया जिन्होंने  पिछले कुछ माह में  अधिक क्रिकेट नहीं खेली थी ।

IND VS NZ आखिरी टी 20 में जीत के बाद कप्तान Rohit Sharma के इस  बयान से फैली सनसनी, जानिए क्या कहा 

यह देखकर वास्तव में अच्छा लगा कि हमारे पास अच्छे विकल्प हैं।टी 20 सीरीज की बात कीजाए तो पहला मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने  5 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे टी 20 मैच के तहत रांची में  7 विकेट से जीत मिली । इसके बाद कोलकाता  में तीसरे  टी 20 मैच  के तहत भारतीय टीम को  73 रनों से जीत  मिली जो बहुत ही शानदार रही है।