×

Harmanpreet Kaur की बढ़ी मुश्किलें, भारतीय क्रिकेट को बदनाम करने का लगा आरोप, कार्रवाई की उठी मांग
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश दौरे पर ऐसा कुछ किया है, जिसके बाद वह विवादों में हैं। यही नहीं भारतीय महिला खिलाड़ी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच टाई रहा था।

LIVE IND vs WI 2nd Test Day-5 पांचवें दिन बारिश ने डाला ख़लल, समय पर नहीं शुरू हुआ मैच
 

मुकाबले के दौरान और इसके बाद जो हरमनप्रीत कौर ने किया, उसकी आलोचना हो रही है। वो फैसले को लेकर मैदान पर अंपायर से उलझ गई थीं यहां तक की गुस्से में बैट से विकेट को भी हिट किया था। बीच मैदान पर तो यह सब हुआ ही, साथ ही मैच टाई होने पर जब दोनों टोनों टीमों को संयुक्त ट्रॉफी दी गई और फोटो सेशन के दौरान हरमनप्रीत ने बांग्लादेश की कप्तान से ऐसा कुछ कहा जो पूरी तरह से अनुचित था।

IND vs WI 2nd Test  Live मैच का आखिरी दिन आज, जीत के लिए टीम इंडिया चाहिए 8 विकेट
 

हरमनप्रीत कौर ने मैदान पर जो किया उससे ज्यादा बुरा लोगों को उन्होंने बांग्लादेशी कप्तान से जो कहा, उस बात को लेकर लगा। अब हरमनप्रीत पर बीसीसीआई से कार्रवाई की मांग उठ रही है।

भारत के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने भी यह मांग उठाई है। मदन लाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, हरमनप्रीत ने बांग्लादेश में जो किया उससे भारतीय क्रिकेट का नाम बदनाम हुआ है। कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं हो सकता. उनका किया घोर निराशा वाला है।हरमनप्रीत कौर पर बांग्लादेश में उनकी  हरकत के लिए  मैच फीस का 75 फीस जुर्माना लगा है ।इसके अलावा तीन डिमेरिट प्वाइंट काटे गए हैं।हरमनप्रीत कौर पर बीसीसीआई  भी कार्रवाई करता है तो खिलाड़ी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Asia Cup और World Cup से पहले अचानक धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है Team India में वापसी, लंबे वक्त से है बाहर