IND vs WI 2nd Test Live मैच का आखिरी दिन आज, जीत के लिए टीम इंडिया चाहिए 8 विकेट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है।सोमवार को मुकाबले में पांचवां दिन है, जहां टीम इंडिया की निगाहें जीत पर हैं ।चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 76 रन बना लिए थे। क्रीज पर तेज नारायण चंद्रपॉल 24 और जर्मन ब्लैकवुड 20 रन बनाकर मौजूद रहे थे।

वेस्टइंडीज की टीम अभी भी लक्ष्य से 289 रन पीछे है। आखिरी दिन वेस्टइंडीज के पास 8 विकेट है, लेकिन उसके सामने एक बड़ा लक्ष्य है।वहीं भारतीय टीम के गेंदबाज अगर घातक प्रदर्शन करते हुए कैरेबियाई टीम को समेटने में कामयाब रहते हैं तो जीत अपनी झोली में डालेंगे।भारत के गेंदबाज भी घातक प्रदर्शन कर रहे हैं ।मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में जहां 5 विकेट झटके थे, वहीं डेब्यू मैच खेलने वाले मुकेश कुमार और रविंद्र जडेजा भी 2-2 विकेट लेने में सफल रहे थे।

दूसरी पारी में भी ये गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं।मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर भारत ने पहले खेलते हुए 438 रन बनाए । विराट कोहली ने 206 गेंदों में 121 रनों की पारी खेली।वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 143 गेंदों मे 80और यशस्वी जायसवाल ने 74 गेंदों में 57 रन की पारी खेली।

रविंद्र जडेजा ने 153 गेंदों में 61 रन की पारी खेलने का काम किया।अश्विन ने भी 78 गेंदों में 56 रन की पारी कायोगदान दिया।इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम क्रेग ब्रेथवेट 75 रन की पारी के दम पर 255 रन बना सकी।भारत को पहली पारी से 181 रनों की बढ़त मिली ।इसके जवाब में भारत ने 2 विकेट पर181 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की ।कप्तान रोहित, शुभमन गिल और ईशान किशन ने अर्धशतक जड़े।


