×

Harbhajan Singh लेंगे संन्यास, लेकिन IPLमें इस नई भूमिका में आ सकते हैं नजर

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह जल्द ही   अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। साथ ही वह आईपीएल में नई  भूमिका में नजर आ सकते हैं । ख़बरों की माने तो   हरभजन सिंह अगले आईपीएल  सीजन में एक बड़ी फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ के रूप  में नजर आएंगे।लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे भज्जी    अगले हफ्ते  प्रतिस्पर्धी  क्रिकेट से  आधिकारिक  रूप से  संन्यास की  घोषणा करेंगे।

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly और सचिव Jay shah ने लिया बड़ा फैसला,  दिव्यांग क्रिकेटरों में खुशी की लहर
 


सूत्रों की माने  तो  हरभजन सिंह  आईपीएल में   किसी टीम के लिए  यह भूमिका सलाहकार , मार्गदर्शक या सलाहकार समूह का हिस्सा बनने  की हो सकती है लेकिन वह जिस फ्रेंचाईजी से  बात कर रहा है । वह उसके  अनुभव का इस्तेमाल करना चाहती है । वह नीलामी में  खिलाड़ियों को  चुनने में भी फ्रेंचाइजी  की मदद करने में सक्रीय  भूमिका निभाएगा।

IND vs SA  Aakash Chopra ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए  चुनी भारत की टेस्ट टीम, इन खिलाड़ियों को दी जगह

बता दें कि हरभजन सिंह ने  हमेशा  खिलाड़ियों को निखारने में रुचि दिखाई है और एक दशक तक मुंबई इंडियंस से जुड़ने रहने  के दौरान बाद के वर्षों  में टीम के साथ उनकी यह भूमिका थी। पिछले साल   केकेआर के साथ जुड़े रहने के दौरान हरभजन सिंह ने वरुण चक्रवर्ती    का मार्गदर्शन करने में काफी समय बिताया।

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ Test सीरीज के लिए किया 21 सदस्यीय टीम का ऐलान

यही नहीं केकेआर के मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कुलम  और कप्तान  इयोन मॉर्गन ने भी टीम चयन के मामले में हरभजन सिंह की सलाह मानी थी। सूत्रों ने कहा कि  हरभजन सत्र खत्म के बाद संन्यास की औपचारिक घोषणा करना चाहते हैं।  एक फ्रेंचाइजी के साथ उसने विस्तृत बात की है जिसने काफी रुचि दिखाई  है लेकिन करार की औपचारिकता पूरी होने के बाद ही  वह इस बारे में बात करना पसंद करेगा।