×

Happy Birthday Steve Smith: महान बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का 34 वां जन्मदिन, कंगारू टीम को बना चुके हैं चैंपियन
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ अपना 34 वां जन्मदिन मना रहे हैं । उन्हें बड़े मैचों का खिलाड़ी माना जाता है। 2015 विश्व कप या 2019 विश्व कप स्टीव स्मिथ ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है।2015 में पहली बार वनडे विश्व कप खेलने का मौका स्टीव स्मिथ को मिला था।स्मिथ ने इस टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 65 रन की पारी खेली।

WTC Final में Ashwin रचेंगे नया इतिहास, इस 'महारिकॉर्ड' पर जमा लेंगे कब्जा
 

 

 वहीं भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 106 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।यही नहीं स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी 2015 के विश्व कप फाइनल में भी जारी रही। स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 56 रन की नाबाद पारी खेली। स्टीव स्मिथ  की बल्लेबाजी कमाल की थी ।

ENG vs IRE: घातक गेंदबाजी कर छाए Stuart Broad,  लॉर्ड्स में 10 साल बाद किया ये कारनामा

 

उनके इस प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड को मात देकर खिताब जीतने में कामयाब रही।स्टीव स्मिथ यहीं नहीं रुके और 2019 के वनडे विश्व कप में भी उन्होंने नॉकआउट मैचों में शानदार पारी खेलने के बाद रिकॉर्ड कायम किया ।इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 14 रन की  पारी पर तीन विकेट गंवा दिए थे।

IND vs AUS, WTC Final: ऑस्ट्रेलिया को हराने टीम इंडिया चली तगड़ी चाल, मैच से पहले खुल गया बड़ा राज

स्टीव स्मिथ ने अकेले बल्लेबाजी करते हुए 85 रन की शानदार पारी खेली थी।स्टीव स्मिथ ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट मैचों में 8792 रन बनाए हैं।वहीं 142 वनडे मैचों में 4939 रन बनाए हैं।इसके अलावा 63 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 1008 रन बना चुके हैं।स्मिथ ने टेस्ट में 30 शतक जड़े हैं, जबकि 37 अर्धशतक  जड़े हैं। वनडे मैचो में 12 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। टी 20 में 4 अर्धशतक जड़े हैं।