ENG vs IRE: घातक गेंदबाजी कर छाए Stuart Broad, लॉर्ड्स में 10 साल बाद किया ये कारनामा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तहत इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड घातक प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। मुकाबले के पहले दिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 17 ओवर में 52 रन देकर 5विकेट चटका डाले।
IND vs AUS, WTC Final: ऑस्ट्रेलिया को हराने टीम इंडिया चली तगड़ी चाल, मैच से पहले खुल गया बड़ा राज

नई गेंद से कहर बरपाते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड ने पीजे मूर के 5 वें ओवर में lbw किया।इसके बाद उन्होंने आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी को डक, हैरी टेक्टर को डक, जेम्स मैकुलम को 36 और मार्क अडायर को 14 रन पर आउट किया ।स्टुअर्ट ब्रॉड की घातक गेंदबाजी के आगे बल्लेबाज पस्त नजर आए और पूरी टीम 56.2 ओवर में 112 रनों पर ढेर हो गई। उन्होंने 10 साल के बाद लॉर्ड्स में बड़ा कारनामा किया है। बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड का लॉर्ड्स के मैदान पर यह तीसरा 5 विकेट का हॉल था ।
उन्होंने इससे पहले 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट हॉल हासिल किया था। करीब 10 साल पहले लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में उन्होंने दूसरी पारी में 11 ओवर में 44 रन देकर 7 विकेट चटका डाले थे। गुरुवार को उन्होंने इस कारनामे को दोहरा दिया।स्टुअर्ट ब्रॉड का लॉर्ड्स के मैदान पर खासतौर से जलवा देखने को मिलता है ।
WTC Final 2023 : लौटा आया भारत का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी, कंगारुओं की कर देगा खटिया खड़ी

उनके इस मैदान पर आंकड़े बहुत ही शानदार हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड के यहां 127 मैचों की 52 पारियों में 107 विकेट दर्ज हैं ।इस मामले में नंबर 1 इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं । जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स में 27 मैचों की 52 ईनिंग में 117 विकेट चटकाए हैं। एंडरसन ने 7 बार 5, जबकि ब्रॉड ने तीन बार ये कारनामा किया है।


