×

पूर्व  खिलाड़ी ने T20 World Cup के लिए चुनी भारतीय टीम, स्टार खिलाड़ियों को किया बाहर 
 

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क  । टी 20 विश्व कप का आयोजन  इस साल अक्टूबर -नवंबर में होने वाला है। टूर्नामेंट के लिए अब तक भारत ने अपनी  टीम का ऐलान नहीं किया है। दिग्गज  खिलाड़ियों के बीच भारत की टी  20 विश्व कप टीम को लेकर  चर्चा जारी है।  तमाम दिग्गज खिलाड़ी   भारत की टी 20विश्व कप टीम का  चयन कर रहे हैं ।

T20 World Cup 2021 से पहले फॉर्म में लौटा सबसे बड़ा मैच विनर, कप्तान Kohli हो जाएंगे खुश
 


पूर्व  बल्लेबाज सुनील गावस्कर के बाद पूर्व  विकेटकीपर बल्लेबाज  सबा करीम ने भी भारत की टी 20विश्व कप  के  लिए टीम का चयन किया है। सबा करीम ने जो टीम चुनी है उसमें    सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को  टीम में जगह नहीं दी गई है। बता दें कि इससे पहले सनील गावस्कर ने  धवन को अपनी टीम में जगह नहीं दी थी।सब करीम ने       शिखर धवन के अलावा  राहुल चाहर को भी  अपनी टीम में जगह नहीं दी है।

T20 World Cup 2021 से  Shikhar Dhawan का पत्ता काट सकता है ये युवा बल्लेबाज 
 


पूर्व विकेटकीपर को लगता है कि  टी 20विश्व कप के लिए उन्हीं भारतीय खिलाड़ियों को चुना जाना चाहिए जो इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेल रहे हैं। सबा करीम ने गावस्कर की तरह  वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को ऑलराउंडर  के रूप में जगह दी है। उन्होंने बुमराह, भुवी और दीपक चाहर को फ्रंटलाइन   तेज गेंदबाज के रूप  में चुना है।

Kapil Dev से बेहतर हैं  Jasprit Bumrah, बड़ी वजह आई सामने

साथ ही  टी नटराजन को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में जगह दी है।बता दें कि टी 20विश्व कप में भारत को अपना  पहला मुकाबला   पाकिस्तान के खिलाफ   24 अक्टूबर को खेलना है। भारतीय टीम को टू्र्नामेंट में  खिताब  का बड़ा दावेदार माना जा  रहा है।


टी20 वर्ल्ड कप के लिए सबा करीम की भारतीय टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार।