WTC Final के लिए पूर्व कोच ने दिया सुझाव, इस खिलाड़ी को दिया जाए डेब्यू का मौका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव करने में टेंशन में जरूर होंगे । सबसे बड़ा सवाल यह है कि ईशान किशन और केएस भरत में से बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज किसे मौका दिया जाएगा। इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर पेंच फंसा हुआ है।
WTC Final 2023: भारत के खिलाफ मैच से पहले Nathan Lyon ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा
पिछले कुछ वक्त में केएस भारत ने टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं किया है।वहीं ईशान किशन अच्छे फॉर्म में तो हैं लेकिन उन्होंने अभी तक भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है ।इसके अलावा ये भी एक बड़ा सवाल है कि क्या ईशान किशन टेस्ट मैच में इतने लंबे समय तक विकेटकीपिंग कर सकेंगे।इन दोनों खिलाड़ियों के मामले में पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी अपनी राय दी है।
WTC फाइनल की प्लेइंग XI में Ashwin को नहीं मिलेगा मौका, इस दिग्गज के बयान से मच गई सनसनी
रवि शास्त्री का कहना है कि अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में दो स्पिनर खेलते हैं तो केएस भरत के साथ जाना सही रहेगा, लेकिन अगर दो स्पिन गेंदबाजों की जगह अगर एक स्पिन गेंदाबाज और चार तेज गेंदबाज खेलते हैं तो ईशान किशन टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं।
MS Dhoni की सर्जरी के बाद कब तक हो पाएगी वापसी, सामने आया बड़ा अपडेट
रवि शास्त्री के द्वारा यह सुझाव देने का मूल कारण यह है कि ज्यादा स्पिनर होने पर विकेटकीपिंग में परेशान होती है।इस कारण टीम के लिए ईशान किशन सही विकल्प नहीं होंगे।खिताबी मैच में कप्तान रोहित शर्मा क्या रणनीति अपनाते यह देखना होगा , लेकिन ईशान किशन अपने टेस्ट डेब्यू का इंतेजार बेसब्री से जरूर कर रहे हैं।