×

T20 World Cup पाकिस्तान की जीत पर भारत में फूटे पटाखे, आगबबूला हुए वीरेंद्र सहवाग 
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप   2021 में  भारत को अपने पहले ही मैच  के तहत पाकिस्तान से  10  विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि विश्व कप     जैसे टूर्नामेंट में  29 साल में यह पहली बार  हुआ कि  भारत के खिलाफ पाकिस्तान जीत दर्ज  कर पाया।  

AFG vs SCO, T20 World Cup अफगानिस्तान की  टक्कर  स्कॉटलैंड से, जानिए संभावित प्लेइंग XI और  पिच रिपोर्ट
 


बीते दिन    भारत  पर पाकिस्तान की  जीत  के बाद भारत में  कथित तौर पर कुछ इलाकों में  जमकर  आतिशबाजी की गई । इस  बात  से  भारतीय  क्रिकेट टीम के पूर्व  बल्लेबाज  वीरेंद्र सहवाग खफा हैं। उन्होंने   ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की । सहवाग ने कहा कि  आखिरकार भारत में जब   पटाखे  बैन हैं  तो ये  कहां से आ गए।

T20 World Cup भारत पर पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद गदगद हुए Imran Khan, ट्वीट कर कही ये बात

वीरेंद्र सहवाग ने  अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, दिवाली के दौरान पटाखों  पर प्रतिबंध  है लेकिन कल भारत के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत  का जश्न मनाने के लिए पटाखे   थे।अच्छा वो  क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे  होंगे तो दीवाली   पर पटाखों में क्या हर्ज है । पाखंड क्यों? सारा ज्ञान तब ही याद आता है।

T20 World Cup IND vs PAK सामने आया भारत-पाकिस्तान क्रिकेट का असली सच, आईसीसी शेयर किया VIDEO

वीरेंद्र सहवाग के इस ट्वीट पर   वीरेंद्र सहवाग ने  जमकर रिएक्शन दिया है। गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच  दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम  में  हाईवोल्टेज मैच  खेला गया ।  मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी  भारतीय टीम   शाहीन अफरीदी की  घातक  गेंदबाजी के आगे  20 ओवर में  7 विकेट पर 151 रन बना सकी। वहीं इसके जवाब में  पाकिस्तान ने बाबर आजम  और शाहीन अफरीदी के अर्धशतक के दम पर     जीत हासिल की । पाकिस्तान ने जिस तरह का खेल भारत के खिलाफ दिखाया।उसकी तारीफ की गई है।