Virat Kohli से कप्तानी छीनने के बाद BCCI पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बीसीसीआई ने बुधवार को विराट कोहली से वनडे की कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को कमान सौंप दी । विराट पहले ही भारत की टी 20 कप्तानी छोड़ चुके थे। बीसीसीआई ने यह तय किया है कि विराट कोहली जहां भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी करते रहेंगे। वहीं वनडे और टी20 टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाली है।
Ashes में मचा बड़ा बवाल, दिग्गज खिलाड़ी अंपायर पर भड़के, जानिए पूरा मामला
विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने के बाद कई फैंस बीसीसीआई से नाखुश हो गए हैं। क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई पर भड़ास निकाली है। कई फैंस ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने की बीसीसीआई के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। फैंस को बीसीसीआई का फैसला पसंद नहीं आया है। बोर्ड ने जिस तरह से विराट से कप्तानी छीनी इससे फैंस को भी ठेस पहुंची है।
Rohit sharma को ODI का कप्तान बनाए जाने पर पूर्व हेड कोच Ravi Shastri ने दिया बयान, कही ये बात
रिपोर्ट्स की माने तो बोर्ड ने विराट कोहली से कप्तानी छोड़ने के लिए कहा था । इसके लिए विराट को 4 घंटों का समय भी दिया गया था। पर विराट वनडे की कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे, अंत में उन्होंने विराट कोहली को कप्तानी से हटा दिया। गौरतलब हो कि विराट कोहली ने टी 20 विश्व कप 2021 से पहले ही टी 20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था।
Rohit Sharma के कप्तान बनते ही पाकिस्तान के इस दिग्गज के बयान से मच गई सनसनी
टी 20 विश्व कप में उनके नेतृत्व में टीम ने खराब प्रदर्शन किया और वह सुपर 12 राउंड से बाहर हो गई । टी 20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद से ही विराट कोहली की वनडे कप्तानी पर खतरा मंडरा गया था।विराट कोहली मौजूदा समय में चुनौतियां का सामना कर रहे हैं और संघर्ष कर रहे हैं।पिछले दो साल से उन्होंने शतक भी नहीं लगाया है।