×

T20 WC IND vs PAK मोहम्मद शमी को लेकर Abusive कमेंट्स करने वालों पर Facebook ने लिया एक्शन 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच के तहत भिड़ंत हुई।   दुबई में खेले गए मैच के तहत पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात देने का काम किया। पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद  भारतीय तेज गेंदबाज   मोहम्मद शमी   पर   कुछ फैंस ने निशाना साधा ।

T20 WC, PAK vs NZ पाकिस्तान की टक्कर न्यूजीलैंड से, जानिए दोनों टीमों की Playing 11 और कौन पड़ेगा किस पर भारी
 


मोहम्मद शमी को लेकर सोशल मीडिया  पर कुछ लोग  अपमानजनक कमेंट करते हुए नजर आए। हालांकि मोहम्मद शमी   के साथ हुए  इस पूरे घटनाक्रम की  पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने निंदा की है । वीरेंद्र सहवाग,  सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों ने  मोहम्मद शमी   पर  भद्दे कमेंट्स   करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

SA vs WI  T20 World Cup 2021  दक्षिण अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की Playing 11


अब फेसबुक ने भी उन लोगों पर एक्शन लिया है जिन्होंने मोहम्मद शमी को लेकर   भद्दे कमेंट्स किए हैं। फेसबुक ने इस मामले में कहा है कि    किसी  को भी कहीं भी प्रताड़ित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा,  किसी को भी   कहीं भी प्रताड़ित होने की जरूरत नहीं है  और हम  इस बात को  अपने प्लेटफॉर्म पर नहीं होने देना चाहते ।

T20 World Cup पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद Team India पर बरसा BCCI, विराट की टीम को लगाई फटकार

हमने तत्काल भारतीय क्रिकेर को निशाना  बनाकर की गई उन टिप्पणियों को हटा दिया है।  साथ ही कहा  , हम उनके खिलाफ कार्रवाई  करना जारी रखेंगे  जो सामाजिक  संहिता का उल्लंघन   करते हैं ।हमने हाल ही में अपनी नीति की घोषणा की थी जो हस्तियों की सुरक्षा को बढ़ाती है। बता दें कि मोहम्मद शमी  ने पाकिस्तान के खिलाफ 3.5 ओवर  की गेंदबाजी  की थी और 11.20  के इकोनॉमी  रेट से 43 रन खर्च किए थे। हालांकि बाकी भारतीय गेंदबाज भी  हावी रहे थे।