×

ENG vs SL इंग्लैंड के गेंदबाज ने शतक जड़कर मचाया तहलका, हासिल कर ऐतिहासिक उपलब्धि
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।मुकाबले में इंग्लैंड की टीम हावी नजर आ रही है। इंग्लैंड का एक 26 साल का गेंदबाज बल्ले से दमदार प्रदर्शन करके इस मैच में चमका है, जिसकी चर्चा हो रही है।दूसरे टेस्ट मैच में इस पेसर ने दूसरे दिन शतक ठोका और ऑनर बोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराया।

 रावलपिंडी से आई बुरी ख़बर, अब खून के आंसू रोएगा पूरा पाकिस्तान, अब मचाने वाला है हाहाकार
 

इंग्लैंड के गस एटकिंसन ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया। साथ ही ऐतिहासिक उपलब्धि भी अपने नाम कर ली।गस एटकिंसन सिर्फ छठे ऐसे क्रिकेटर बने हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स के सभी ऑनर पर अपना नाम दर्ज कराया है। उनसे पहले इंग्लैंड के गबी एलन, ऑस्ट्रेलिया के कीथ मिलर, इंग्लैंड के इयान बोथम और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स यह करिश्मा कर चुके हैं।  

फैंस को लगा बड़ा झटका, अचानक इस दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक
 

बता दें कि इन तमाम क्रिकेटर्स ने लॉर्ड्स के मैदान पर पारी में पांच विकेट, मैच में 10 विकेट हॉल और शतक लगाने का कमाल कर सभी तीन ऑनर बोर्ड्स पर नाम दर्ज कराया है।

Joe Root की घातक फॉर्म ने मचाई खलबली, एक और टेस्ट शतक जड़कर रचा इतिहास
 

एटकिंसन ने दो मैचों की सिर्फ चार पारियों में यह कारनामा करते हुए दिग्गज इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ा है।एटकिंसन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।  उन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच में ही 10 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था। जुलाई में  पहले टेस्ट मैच में  पहली पारी के तहत 7 विकेट  और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके थे। यह दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की विदाई टेस्ट मैच भी था।गस एटिंकसन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी गेंदबाजी से तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की भी भरपाई कर सकते हैं।