×

ENG vs SA , T20 World Cup इंग्लैंड का सामना होगा दक्षिण अफ्रीका से, जानिए कैसी होंगी दोनों टीमों की Playing 11
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।. टी 20 विश्व कप  2021 में  सुपर 12 राउंड के तहत  शनिवार शाम को    इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। दोनों टीमें शारजाह के मैदान पर  शाम 7.30 बजे से भिड़ेंगी।  बता दें कि इंग्लैंड  ने अपने पिछले चारों मैच  जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है ।  वहीं दक्षिण अफ्रीका को अंतिम चार की   उम्मीदों को कायम रखने के लिए  हर हाल में जीत  की जरूरत है ।

KL Rahul ने Athiya shetty संग कंफर्म किया रिलेशनशिप, शेयर की बेहद क्यूट तस्वीर
 


 शानदार  फॉर्म में  चल रही इंग्लैंड की टीम  दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ  ज्यादा बदलाव शायद ही करे।  तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव नजर आता है। ऐसे में मार्क वुड की वापसी  हो सकती है ।  दक्षिण अफ्रीका की टीम  के लिए   इंग्लैंड के खिलाफ मैच करो या मरो का है।अफ्रीका  अपनी विंनिंग   कॉम्बिनेशन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी।

T20 World Cup, AUS vs WI ऑस्ट्रेलिया से होगी वेस्टइंडीज की टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

दक्षिण अफ्रीका को अपने बल्लेबाजों के साथ-साथ     स्पिनर्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इंग्लैंड की टीम  को खिताब का दावेदार कहा जा रहा है ।ऐसे में  वह सेमीफाइनल से   पहले  ग्रुप चरण में अपना दबदबा कायम करना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीका  की टीम के पास यहां सुनहरा मौका होगा कि वह सेमीफाइनल में पहुंचकर खिताब की दावेदारी करे।

T20 World Cup 2021 स्कॉटलैंड को मात देने के साथ ही टीम इंडिया ने बना डाले  कई धांसू रिकॉर्ड

इंग्लैंड की टीम  अंक तालिका में  8 अंक लेकर टॉप  पर मौजूद है । वहीं  दक्षिण अफ्रीका की टीम   6 अंक के साथ  तीसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका को अंक तालिका में    ऑस्ट्रेलिया से टक्कर मिल रही है जिसके भी 6  अंक हैं। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।


इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन 
इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स/मार्क वुड, आदिल राशिद।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन 
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।