ENG vs NZ केन विलियमसन ने हवा में उड़कर लपका अविश्वसनीय कैच, देखें वायरल VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच बुधवार को अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के तहत कीवी कप्तान केन विलियमसन ने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया । केन विलियमसन ने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का शानदार कैच लपका ।
LIVE ENG vs NZ , T20 WC semi-final 1 न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
बता दें कि एडम मिल्ने की पारी के छठे ओवर की पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने कवर ड्राइव में शॉट लगाया लेकिन विलियमसन ने बेहतरीन डाइव लगाते हुए कैच लपक लिया। केन विलियमसन ने हवा में उड़कर गेंद को लपका। थर्ड अंपायर ने भी इस कैच को चेक किया और फिर बेयरस्टो को आउट दिया।
Rohit Sharma को कप्तान बनाए जाने पर इस दिग्गज ने खड़े किए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा
जॉनी बेयरस्टो ने महज 13 रन की पारी खेलकर आउट हुए। बता दें कि मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । इंग्लैंड टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 166 रन बना सकी। इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली।
T20 World Cup इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानिए कौन पड़ेगा किस पर भारी
वहीं डेविड मलान ने 41 और जोस बटलर ने 29 रनों की पारी का योगदान दिया। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा । ख़बर लिखे जाने तक लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही थी । न्यूजीलैंड की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट गंवा दिए थे। न्यूजीलैंड ने अपने महत्वपूर्ण विकेट मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन के रूप में गंवा दिए थे। माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड की टीम को यहां से जीत के लिए संघर्ष करना होगा।