Samachar Nama
×

Rohit Sharma को कप्तान बनाए जाने पर इस दिग्गज ने खड़े किए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा 
 

rohit sharma

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  विराट कोहली के टी 20 कप्तानी  छोड़ने के बाद बीसीसीईआई ने रोहित शर्मा को टी  20 टीम की कमान  सौंप दी है । बीते दिन ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए जो भारतीय  टीम चुनी गई है उसमें कप्तान के रूप में रोहित  शर्मा को चुना गया है।

T20 World Cup इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानिए कौन पड़ेगा किस पर भारी  
 


 वैसे रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने पर  इंग्लैंड के    पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने   सवाल खड़े किए हैं।ग्रीम स्वान की माने तो  रोहित शर्मा को कप्तानी नहीं दी जानी चाहिए थी । ग्रीम स्वान  ने कहा कि  रोहित  शर्मा की उम्र  को देखते हुए चयनकर्ताओं को उन्हें नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को  भारत  का कप्तान बनाना चाहिए था।

ENG vs NZ, T20 World Cup 2021 सेमीफाइनल में भिड़ेंगे इंग्लैंड-न्यूजीलैंड, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम

David Warne ने Rohit SCharma

बता दें कि कल ही रोहित शर्मा को भारत का नया टी 20 कप्तान बनाया गया था। ग्रीम स्वान ने कहा कि   रोहित अच्छे हैं, लेकिन लंबे समय  तक भारतीय टीम की कप्तानी  नहीं कर  सकते , जबकि ऋषभ पंत अगले 10 सालों तक यह जिम्मेदारी उठा सकते हैं। बता दें कि  ऋषभ पंत  आईपीएल  में दिल्ली कैपिटल्स का शानदार नेतृत्व करके      बतौर कप्तान चर्चा में रहे हैं।
 Rohit Sharma

 गौरतलब हो कि  आईपीएल 2021 में भी पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी बेहतरीन अंदाज में की । दिल्ली इस वक्त  अंक तालिका में  20 अंकों के साथ टॉप पर रही । दिल्ली को इस  साल आईपीएल जीतने की  सबसे बड़ी दावेदार टीम माना जा रहा था , लेकिन  क्वालीफायर में चूक गई। विकेट के पीछे से कई   बार देखा जाता है  कि पंत चिल्ला -चिल्ला  कर गेंदबाजों को सही दिशा में गेंदबाजी  करने के लिए बताते रहते हैं।

Rohit Sharma

Share this story