×

ENG vs IND: खराब  फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli को महान Sunil Gavaskar से मिला 'गुरु मंत्र'

 

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क। भारतीय  कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से  अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। विराट कोहली ने  पिछले दो साल कोई शतक नहीं लगाया है। खराब फॉर्म में चल रहे  विराट  कोहली  को दिग्गज सुनील गावस्कर ने अब गुरु मंत्र दिया है।

CPL 2021  बल्लेबाजी  कर रहे  Shoaib Malik  के जूते पर चिपका चम्मच, वायरल हुआ PHOTO

 बता दें कि  विराट कोहली ने लीड्स टेस्ट मैच के तहत   55 रन बनाए और मौजूदा सीरीज के तहत उनका यह पहला  अर्धशतक रहा ।कोहली  इंग्लैंड में  ऑफ स्टंप  से बाहर आती  गेंद से परेशान हो रहे हैं और विकेट खो रहे हैं।अब सुनील गावस्कर ने विराट को अहम सलाह  दी है। गावस्कर ने कहा  ,  देखिए बल्ले शरीर से कितनी दूर है। यह चीज उन्हें मुश्किल में डाल रहा है ।

Ind vs Eng इन तीन क्रिकेटर्स की किस्मत ने दिया धोका, बेंच पर ही कट जाएगा पूरा इंग्लैंड दौरा
 

वह पहुंच से बाहर हैं ।मुझे नहीं लगता  कि क्रीज  के बाहर खड़े होना  चिंता  की बात है     यदि आप  शरीर के करीब खेलते हैं तो आप चूक  जाते हैं। इसे खेलने और  मिस करने में  कोई बुराई नहीं है । मुझे लगता  है  कि  शॉट चयन की बात  है। आपको चीजों को  सिंपल रखना होगा । उन्होंने  अभी तक 8000 रन   के करीब बना लिए हैं  

CPL 2021 लाइव मैच  के दौरान मैदान पर हुई  मुर्गे की एंट्री, जानिए  फिर क्या हुआ,  देखें VIDEO
 

और इसमें   से  तकरीबन   अंतिम  6500 रन उन्होंने क्रीज के बाहर खड़े होकर बनाए हैं। गावस्कर  का मानना है कि विराट को अपनी बल्लेबाजी में ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है।बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच   ओवल में दो सितंबर से खेला जाएगा।चौथे टेस्ट मैच में विराट से  शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है।