×

ENG vs AUS, Ashes, 2nd Test: स्टीव स्मिथ ने दिखाया जलवा, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 5  विकेट पर 339 रन

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है।बुधवार को मुकाबले में तीसरे दिन रहा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एशेज टेस्ट मैच के पहले दिन 5 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं । दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में कंगारू टीम के लिए डेविड वॉर्नर , स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने अर्धशतक जड़े हैं ।

Nathan Lyon ने रचा नया इतिहास, यह कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज 
 

स्टीव स्मिथ अभी भी 85 रन बनाकर क्रीज पर हैं। साथ ही उनके साथ एलेक्स कैरी हैं, जिन्होंने पहले दिन स्टंप तक 34 गेंद में 11 रन बना लिए हैं।इंग्लैंड ने मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने पारी की शुरुआत की । कुल 73 रन के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा।

ODI WC 2023: महामुकाबले में भारत के लिए काल बनेंगे पाकिस्तान के ये तीन खिलाड़ी, सावधान हो जाए रोहित सेना
 

उस्मान ख्वाजा 70 गेंदों में 17 रन बनार जोश टंग की गेंद पर बोल्ड हो गए। जोश टंग ने ही ऑस्ट्रेलिया को दूसरा बड़ा झटका डेविड वॉर्नर के रूप में दिया। वॉर्नर ने 88 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के और एक छक्के की मदद से 66 रन की पारी खेली।ऑस्ट्रेलिया ने अपना तीसरा विकेट मार्नस लाबुशेन के रूप में गंवाया। वह ओली रॉबिन्सन की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को कैच दे बैठे।  

ICC ने ODI World Cup 2023 के लिए किया टीम ऐलान, जानिए भारत कब करेगा टीम घोषित
 

मार्नस ने 93 गेंद में 7 चौके के साथ 47 रन की पारी खेली।ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट ट्रेविस हेड के रूप में और पांचवां विकेट कैमरून ग्रीन के रूप में गंवाया। ट्रेविस हेड ने 73 गेंदों में 14 चौकों के साथ 77 रन की पारी खेली। वहीं कैमरून ग्रीन खाता तक नहीं खोल सके।बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में दो विकेट से जीत दर्ज की थी।वह पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।