Samachar Nama
×

ODI WC 2023: महामुकाबले में भारत के लिए काल बनेंगे पाकिस्तान के ये तीन खिलाड़ी, सावधान हो जाए रोहित सेना
 

P1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 में 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें जब भी आमने -सामने होती हैं तो उनके बीच रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिलती है।इस बार भी ऐसा ही कुछ होगा।वैसे विश्व कप में अब तक पाकिस्तान पर भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। टीम इंडिया का पाकिस्तान  पर विजय रिकॉर्ड है।वैसे पाकिस्तान को इस बार कम नहीं आंका जा सकता है। टीम के पास दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।वैसे हम यहां पाकिस्तान के उन तीन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं जो महामुकाबले में भारत के लिए काल बनेंगे।

PAK vs ENG Babar Azam and Mohammad1111111211PAK vs ENG Babar Azam and Mohammad1111111211

बाबर आजम  -पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मौजूदा समय में वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज हैं।भारत के खिलाफ भी उनका बल्ला जमकर चलता है । माना जा रहा है कि वह  विश्व कप मैच में भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।भारतीय गेंदबाजों को  बाबर आजम के खिलाफ रणनीति अपनाकर जल्द आउट करना होगा।बाबर आजम ने अब तक 100 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 59.17 की औसत और 89.25 की स्ट्राइक रेट से 5089 रन बनाए हैं। वनडे में 18 शतक और 26 अर्धशतक जड़े हैं।

Mohammad Rizwan1111.jpg

मोहम्मद रिजवान - बाबर आजम की तरह ही मोहम्मद रिजवान भी पाकिस्तान के बड़े खिलाड़ी हैं। यही नहीं मोहम्मद रिजवान ने भी भारतीय टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी  करते हैं।ऐसे में वह भी रोहित सेना की टेंशन बढ़ाने वाले हैं।मोहम्मद रिजवान ने 57 वनडे मैच खेले हैं जिनमें 34.34 की औसत और 88.22 की स्ट्राइक रेट से 1408 रन बना चुके हैं।इस दौरान दो शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं।

T20 World Cupभारत के खिलाफ तहलका मचाने वाले Shaheen Shah Afridi का बड़ा बयान, कहा- ‘सपने सच होते हैं’

शाहीन शाह अफरीदी-तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तानी टीम का सबसे बड़ा हथियार हैं जो भारत के खिलाफ भी फेल नहीं होते हैं। अफरीदी हाल ही में चोट के बाद वापसी करने वाले हैं।उन्होने 36 वनडे मैचों में खेलते हुए पाकिस्तान के लिए 70  विकेट लिए हैं।

shaheen shah afridi-1-1-11shaheen shah afridi-1-1-11

Share this story