ENG ने Test क्रिकेट में बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, इस मामले में की बांग्लादेश की बराबरी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को 14 रन से गंवाने के साथ ही सीरीज भी गंवा चुकी है। बता दें कि सीरीज के पहले दो मैचों में इंग्लैंड को करारी हार मिली थी। बता दें कि साल 2021 इंग्लैंड के लिए अच्छा नहीं रहा है। साथ ही अब इंग्लैंड की टीम ने बांग्लादेश के एक अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
IND vs SA चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर होंगे Rohit Sharma, इस खिलाड़ी को दी जाएगी टीम की कमान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली तीसरी हार के साथ ही इंग्लैंड के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।इंग्लैंड की इस साल टेस्ट क्रिकेट में यह 9वीं हार थी। बता दें बांग्लादेश ने साल 2003 में नौ टेस्ट मैच गंवाए थे और 18 साल बाद इंग्लैंड ने बांग्लादेश के इस शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
LOOK BACK 2021 इस साल टीम इंडिया की ओर से बनाए गए ये पांच बड़े खास रिकॉर्ड
एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट डक के मामले में इंग्लैंड ने अपने 23 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 1998 में इंग्लैंड के बल्लेबाज 54 बार डक का शिकार बने थे और इस साल भी ऐसा ही कुछ हुआ है । इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया में इस बार बुरी तरह फेल हुई है। कप्तान जो रूट के अलावा और कोई बल्लेबाज क्रिज पर टिककर नहीं खेल पाया है।
Ashes Series रिकी पॉन्टिंग ने Ben Stokes पर खड़े किए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा
ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड टीम के प्रदर्शन की बात की जाए तो यह टीम पिछले 13 टेस्ट मैचों में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआत से ही इंग्लैंड पर हावी नजर आई। एशेज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हार मिली,वहीं दूसरे टेस्ट मैच में 275 रनों से हार का सामना करना पड़ा।