×

ENG मुल्तान में फिर उड़ाने वाली है PAK की धज्जियां, इस बार भी बनेगा 800+ का स्कोर, देखें वीडियो
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दूसरे टेस्ट मैच के तहत 15 अक्टूबर से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में ही भिड़ंत होने जा रही है।खास बात यह है कि दूसरा टेस्ट मैच भी उस पिच पर ही खेला जाएगा जिस पर पाकिस्तान को पहले मैच में करारी हार मिली थी। इस पिच पर पहले टेस्ट मैच के तहत पाकिस्तान पहली पारी में 556 रन बना सका था, वहीं इंग्लैंड ने 800 प्लस का स्कोर बनाकर मेजबान टीम को पारी और 47 रन से मात दी थी। सबसे बड़ा सवाल यह है कि दूसरे टेस्ट मैच के तहत भी क्या मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में रनों की बौछार होगी।

<a href=https://youtube.com/embed/V3PUAFXXN-E?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/V3PUAFXXN-E/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

वैसे यह मैदान हाईस्कोरिंग ही रहा है।इस वेन्यू की पहली पारी का औसत स्कोर कुल 365 रन है, जबकि दूसरी पारी में औसत स्कोर 451 है। इसके अलावा तीसरी और चौथी पारी का औसत स्कोर 269 और 255 रन है।ऐसे में एक बार फिर मुल्तान में हाईस्कोरिंग मैच की ही उम्मीद की जा सकती है।

IND vs NZ 1st Test में विराट कोहली बनाएंगे महारिकॉर्ड, खास क्लब में मारेंगे एंट्री, सहवाग-पुजारा छूट जाएंगे पीछे, देखें वीडियो
 

बता दें कि  मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम ने अब तक 7 टेस्ट मैचों की मेजबानी की है, जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 3 मैच जीते और दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने भी इतने ही मैच जीते हैं। मुकाबले से पहले मुल्तान के  मौसम की बात करें तो मैच पाकिस्तान के स्थानीय समय के मुताबिक मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू होगा।

IND vs NZ के बीच खेली जाएगी टेस्ट सीरीज, जानिए न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, वीडियो में देखें डीटेल
 

वहीं मंगलवार को स्टेडियम में बारिश की संभावनता शून्य प्रतिशत है।ऐसे में पहले दिन बिना किसी रुकावट के जबरदस्त खेल देखने को मिलेगा। अगले कुछ दिनों और हफ्तों में भी बारिश बाधा नहीं डालेगी।इसलिए पूरे मैच पर बारिश का असर नहीं पड़ेगा।

IND vs NZ कप्तान रोहित का प्लान तैयार, पहले टेस्ट में इस खतरनाक प्लेइंग-11 के साथ उतरेगा भारत, देखें वीडियो

दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान: सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमेर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, ⁠जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ⁠ब्राइडन कार्स, मैट पॉट्स, जैक लीच, शोएब बशीर