×

Emerging Asia Cup 2023: टीम इंडिया ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा, खिताबी मैच में बांग्लादेश को हराया
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।हॉन्ग कॉन्ग में खेले गए इमर्जिंग विमेंस एशिया कप 2023 को भारतीय ए महिला टीम ने अपने किया ।भारत ने बांग्लादेश को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।खिताबी मैच में भारतीय महिला ए टीम ने बांग्लादेश महिला टीम को हरा दिया।मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन बनाए, इसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 96 रन बनाकर सिमट गई।

पहले Ashes टेस्ट में हार के बाद James Anderson ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा 
 

भारत की ओर से श्रेयंका पाटिल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।भारतीय महिला ए टीम ने फाइनल मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया ।टीम की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरी श्वेता सहरावत और उमा चेत्री ने पहले विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी की ।इसके बाद वृंदा दिनेश ने 36 रन बनाए तो वहीं कनिका आहुजा ने बल्ले से 30 रनों की पारी खेली।

Pat Cummins ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाकर तोड़ डाला ये महारिकॉर्ड
 

इसके दम पर भारतीय महिला ए टीम 20 ओवरों में  7 विकेट के नुकसान पर 127 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।बांग्लादेश महिला ए टीम के लिए गेंदबाजी में नाहिदा अक्तेर और सुल्ताना खातून ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

Team India से छिनेगी नंबर 1 की कुर्सी, इस धाकड़ खिलाड़ी का टीम में होगा राज
 

128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ए विमेंस टीम ने शुरू से विकेट गंवाने शुरू कर दिए थे। 51 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।बांग्लादेश ए महिला टीम 19.2 ओवर में 96 रन बनाकर इस मैच में सिमट गई । टीम की ओर से 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो सके।भारतीय महिला टीम की ओर से एक बार फिर श्रेयंका पाटिल ने कमाल  करते हुए 4 ओवरों में 13 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।