×

Emerging Asia Cup 2023 सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराया, फाइनल में होगी भारत-पाक की टक्कर 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इमर्जिंग एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को मात देकर फाइनल में एंट्री कर ली है ।शुक्रवार को कोलंबो में भारत ए और बांग्लादेश ए टीम के बीच सेमीफाइऩल में भिड़ंत हुई। बांग्लादेश को 51 रनों से हार मिली।भारत और पाकिस्तान के बीच 23 जुलाई को मैच खेला जाएगा।दस साल बाद इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें फाइनल मैच के तहत आमने -सामने होंगी।

Virat Kohli ने 500 वें मैच में शतक जड़कर किया बड़ा कारनामा, तेंदुलकर को पीछे छोड़ा 
 

इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में इसे पहले भारत और पाकिस्तान साल 2013 में आमने -सामने हुई थीं, उस टीम का हिस्सा सूर्यकुमार यादव भी थे, तब भारत ने खिताब जीता था। सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 211 रन बनाए, इसमें कप्तान यश ढुल ने 66 रनों की  शानदार पारी खेली।

Rishabh Pant क्या वनडे विश्व कप बनेंगे हिस्सा, सामने आया बड़ा अपडेट
 

वहीं ओपनर अभिषेक शर्मा ने 34 और साईं सुदर्शन ने 21 रन बनाए। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत तो अच्छी रही , लेकिन बाद में गेंदबाजों ने टीम इंडिया को वापसी करा दी ।बांग्लादेश ने पहला विकेट 70 रनों पर गंवाया।मोहम्मद नईम 38 रन बनाकर आउट हुए। इस वक्त तक बांग्लादेश का पहला विकेट 70 रनों पर गिरा ।मोहम्मद नईम 38 रन बनाकर आउट हुए।

IND vs WI इस खिलाड़ी पर अचानक लटकी तलवार, अगली सीरीज में हो सकती है छुट्टी
 

मौजूदा समय तक बांग्लादेश मजबूत स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद विकेटों की ऐसी झड़ी लगी कि एक बाद एक बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए।भारतीय गेंदबाज निशांत सिंधू ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट लिए।वहीं वह हैट्रिक से चूक  गए।उन्होंने 32 वें ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर बैक टू बैक विकेट लिए, लेकिन 34 वें ओवर की पहली गेंद पर  विकेट नहीं ले पाए। लेकिन दूसरी गेंद पर  महमूदुल हसन को आउट कर बांग्लेदश के खेमे में खलबली मचाई।मानव सुथधार ने शानदार गेंदबाजी  की , उन्होंने 8.2 ओवर में 32 रन देकर तीन विके लिए। वहीं युवराज सिंह डोडिया को एक विकेट मिला।