Samachar Nama
×

Virat Kohli ने 500 वें मैच में शतक जड़कर किया बड़ा कारनामा, तेंदुलकर को पीछे छोड़ा 
 

virat kohli tEST--1--111111222111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विराट कोहली ने अपने 500 वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में शतक जड़कर नया इतिहास रचा है । विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 29 वां शतक जड़ते ही कई रिकॉर्ड बनाए हैं। साथ ही उन्होंने उन्होंने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने 500वें मैच में अंतर्राष्ट्रीय करियर का 76 वां शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर  को पीछे छोड़ दिया है।

Rishabh Pant क्या वनडे विश्व कप बनेंगे हिस्सा, सामने आया बड़ा अपडेट
 

Virat-1-11-1-11333

विराट कहली ने 500 वें अंतर्राष्ट्रीय मैच के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने अपने शुरुआती 499 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 569 पारियों में 48.51 के लाजवाब औसत के साथ 24,839 रन बनाए थे।इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 68.71 का था। सचिन तेंदुलकर ने इस दौरान 75 शतक और 114 अर्धशतक जड़ने में सफलता हासिल की थी ।

IND vs WI इस खिलाड़ी पर अचानक लटकी तलवार, अगली सीरीज में हो सकती है छुट्टी
 

Anushka Sharma Wears a Striking Maternity Dress Worth Rs 2.5k, Cheers For Husband Virat Kohli From The Stands

उन्होंने अपने 500 वां अंतर्राष्ट्रीय मैच वनडे प्रारूप में खेला था, वह मात्र 35 के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे। विराट कोहली ने अपने  500 वें मैच में 76 शतक जडऩे कारनामा किया है, ऐसे में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से काफी आगे हैं।

IND vs WI Test विराट कोहली का डबल धमाल, जानें पहले दिन भारतीय टीम ने बनाएं ये धांसू रिकॉर्ड्स?
 

Virat-1-11-1-11333

वैसे बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच  की पहली पारी में विराट कोहली 206 गेंदों में 11 चौके की मदद से 121 रन की पारी खेलकर आउट हुए। विराट कोहली अल्जारी जोसेफ के हाथों रन आउट होकर पवेलियन लौटे। बता दें कि विराट कोहली की तुलना अक्सर सचिन तेंदुलकर से होती रहती है । विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं, वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर  विराट कोहली  ही हैं।

Anushka Sharma Wears a Striking Maternity Dress Worth Rs 2.5k, Cheers For Husband Virat Kohli From The Stands

Share this story