×

T20 World Cup 2021 को लेकर कप्तान Virat Kohli और BCCI के बीच हुई चर्चा 

 

जयपुर  स्पोर्ट्स डेस्क। टी 20 विश्व कप  का आयोजन 17  अक्टूबर से होने वाला है। आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए  शेड्यूल का ऐलान कर दिया है।  यही नहीं आईसीसी ने  10 सितंबर तक का समय  दिया   है तब तक सभी देशों को अपनी -अपनी टीमों का ऐलान करना होगा। अब तक  टी 20 विश्व कप के लिए   न्यूजीलैंड और  ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीमों का  ऐलान कर दिया है ।

T20 World Cup 2021  कप्तान  Eoin Morgan ने बताई इंग्लैंड टीम की सबसे बड़ी मजबूती,  जानिए क्या कहा 
 


हालांकि  भारत ने अब तक  अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है ।   पर माना जा रहा है कि   सितंबर के पहले सप्ताह तक   भारत टी 20 विश्व कप के लिए   अपनी टीम का ऐलान कर सकता है ।  हाल ही    में भारतीय कप्तान विराट कोहली की  चर्चा भी बीसीसीआई  अधिकारियों के साथ हुई है । टी 20 विश्व कप को लेकर हुई इस चर्चा के बाद  अब जल्द ही  टूर्नामेंट के लिए     टीम   चयन किया जा सकता है ।

IPL 2021  के दूसरे  फेज के लिए जानिए कब  UAE रवाना होगी SRH,  डेट आई सामने 

ख़बरों में आई जानकारी की माने तो बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दूसरे टेस्ट मैच के  दौरान कप्तान     के साथ औपचारिक बैठक की जिसमें  टी 20 विश्व कप से जुड़े विभिन्न पहलूओं पर चर्चा की गई है ।     बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया  है कि,  हां , बीसीसीआई    अधिकारियों ने    कोहली से मुलाकात की   लेकिन उनके  बीच का  बातचीत का ब्यौरा  देना उचित नहीं होगा . लेकिन टी 20 विश्व कप में बहुत कम समय बचा है ।

T20 World Cup  से पहले इस PAK क्रिकेटर ने  Bio-Bubble उठाए बड़े सवाल,  कही  दी बड़ी बात 

भारत को आईपीएल से पहले कोई मैच नहीं खेलना है इसलिए  चर्चा काफी हद तक  प्रतियोगिता के लिए खाका तैयार करने  से ही जुड़ी रही ।बता दें कि  भारतीय टीम  विराट कोहली की कप्तानी  में इंग्लैंड दौरे पर है । टीम  इंडिया       इंग्लैंड दौरे  से सीधे यूएई पहुंचेगी और    आईपीएल  में हिस्सा लेगी । ऐसे में माना  जा रहा है कि टी 20 विश्व कप के टीम चयन के लिए कप्तान विराट कोहली  यूएई से ही शामिल हो सकते हैं।