Samachar Nama
×

T20 World Cup  से पहले इस PAK क्रिकेटर ने  Bio-Bubble उठाए बड़े सवाल,  कही  दी बड़ी बात 
 

TT

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। कोरोना वायरस की वजह से खिलाड़ियों को  लगातार   बायो बबल में रहने पड़ रहा है। बायो बबल में लगातार रहने  की वजह से खिलाड़ियों की मानसिक स्वस्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।  इस बात को कई खिलाड़ी उठा चुके हैं।पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद  रिजवान ने  भी बायो बबल पर सवाल खड़े किए हैं और साथ ही उन्होने कहा कि  टी 20विश्व कप से पहले  खिलाड़ियों को ब्रेक मिलना चाहिए।

T20 World Cup के  लिए  Brad Hoggने चुनी  AUS की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को दी जगह 
 


01111-

मोहम्मद  रिजवान ने बायो बबल को लेकर  अपनी राय रखी है । उन्होंने कहा कि   बायो बबल में रहने से खिलाड़ियों  पर मानसिक दबाव  बढ़ रहा है  और  आगामी टी 20विश्व कप   से पहले उन्हें  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है। रिजवान ने कहा , हर समय बायो बबल में रहना  आसान नहीं है।

Afghanistan के मौजूद हालात देख भावुक हुए Rashid Khan, वायरल हुआ ये Tweet 
 


01111-

हम पिछले   एक साल  से  अधिक समय से काफी क्रिकेट खेल रहे हैं। हमारे लिए यह अच्छा है लेकिन इससे खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव बढ़ रहा है। उन्होने साथ ही कहा कि   सीनियर खिलाड़ियों ने   17 अक्टूबर से   14 नवंबर तक होने वाले टी 20 विश्व कप से पहले तरोताजा होने की जरूरत है।मोहम्मद रिजवान  और कुछ खिलाड़ी   श्रीलंका और  अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम लेना चाहते हैं।

IND vs ENG क्यों तीसरे टेस्ट में Ashwin को मिलना चाहिए मौका,  पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने बताई वजह

01111-

बता दें कि टी 20 विश्व कप के लिए अब बहुत कम समय रह गया है और   खिलाड़ियों को टूर्नामेंट की तैयारी में जुटना होगा।  टी 20 विश्व कप का आयोजन   17 अक्टूबर से होगा। इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है।टी 20विश्व कप के लिए  पाकिस्तान ने अब तक अपनी टीम का ऐलान  नहीं किया है।

01111-

Share this story