×

क्या KL Rahul  ने कर दिया संन्यास का ऐलान, इस चौंकाने वाली पोस्ट से मची खलबली 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल ने क्या संन्यास का ऐलान कर दिया है।दरअसल इस स्टार बल्लेबाज ने हाल ही में एक चौंकाने वाली पोस्ट शेयर की है, जिसके बाद सनसनी फैल गई है।केएल राहुल को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसको लेकर यह दावा किया जा रहा है कि बल्लेबाज ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

कौन है वो खूंखार भारतीय गेंदबाज, जो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मचाएगा तबाही 
 

इसके साथ ही एक पोस्ट में कहा जा रहा है कि उन्होंने भेदभाव से परेशान होकर ये फैसला लिया है। लेकिन आपको बता दें कि यह सच्चाई नहीं है। केएल राहुल ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है। केएल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्हें कोई जरूरी घोषणा करनी है। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वे क्या घोषणा करने वाले हैं, लेकिन कुछ फैंस ने उनके नाम से फर्जी पोस्ट शेयर करनी शुरू कर दी है। जिसमें उनके संन्यास की बात कही जा रही है।

पहले मैच में जड़ा था शतक, लेकिन फिर फ्लॉप हो गए Ishan Kishan, फैंस ने किया ट्रोल
 

इन सब बातों के बीच केएल राहुल की एक और पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें लिखा गया है कि वह भारतीय क्रिकेट में पक्षपात  की वजह से संन्यास ले रहे हैं। लेकिन इस तरह की वायरल पोस्ट पूरी तरह से गलत ही हैं। गौरतलब हो कि केएल राहुल हाल ही में श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत खेलते हुए नजर आए थे।

ENG vs SL डेब्यू मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ी ने अंग्रेजों की धरती पर रचा इतिहास, तोड़ा डाला बड़ा रिकॉर्ड
 

टीम इंडिया के चल रहे इस ब्रेक में केएल राहुल का जलवा दलीप ट्रॉफी के तहत देखने को मिलेगा, जिसका आयोजन 5 सितंबर से होगा।वहीं 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिलता है या नहीं, यह तो देखने वाली बात रहती है।