×

तलाक की अफवाहों के बीच Dhanashree Verma ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत के स्टार लेग स्पिनर धनश्री वर्मा का रिश्ता पिछले कुछ समय से चर्चा में चल रहा है।दावा किया जा रहा है कि चहल और धनश्री के बीच तलाक हो गया है। दोनों के रिश्ते को लेकर अलग-अलग तरह की अटकलें लगाईं जा रही हैं। तलाक के मसले पर अभी तक दोनों ने ही कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन लगातार हो रही ऑनलाइन ट्रोलिंग के बाद धनश्री ने चुप्पी तोड़ी है।

Champions Trophy 2025 से पहले आई गुड न्यूज़, 15 महीने बाद टीम इंडिया में घातक खिलाड़ी की होगी वापसी
 

उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली है।उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना बयान शेयर किया।धनश्री वर्मा ने लिखा, सबसे ज्यादा परेशान किया है, बेतुकी ख़बरों ने जिनमें तथ्यों की जांचा-परखा नहीं गया और बिना चेहरे वाले ट्रोल्स, जो नफरत फैलाकर मेरी इज्जत की हत्या करने में लगे हैं।

Virat Kohli को खराब प्रदर्शन के चलते लगा एक और बड़ा झटका, 12 साल में पहली बार हुआ ऐसा बुरा हाल
 

उन्होंने लिखा, “अपना नाम और ईमान बनाने के लिए मैंने सालों से कड़ी मेहनत की है।मेरी खामोशी मेरी कमजोरी नहीं है, बल्कि मेरी ताकत है। ऑनलाइन नेगेटिविटी तो बहुत आसानी से फैल जाती है लेकिन दूसरों को उठाने के लिए हिम्मत और उदारता की जरूरत होती है।” धनश्री वर्मा ने अपने बयान कहीं ना तो चहल और ना ही तलाक का जिक्र किया।बल्कि उन्होंने साथ ही यह भी कहा, मैंने चुना है कि अपने सच पर ध्यान दूं और अपने मूल्यों के साथ आगे बढ़ूं। सच बिना किसी सबूत के भी मजबूती से अपनी जगह पर खड़ा रहता है। ओम नमः शिवाय।”

Champions Trophy 2025 के लिए खतरनाक खिलाड़ी की पाकिस्तान टीम में होगी वापसी, टीम इंडिया का है सबसे बड़ा दुश्मन
 

बता दें कि चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका। उनकी 2020 में शादी हुई थी। कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के बीच ही दोनों की मुलाकात हुई थी। चहल ने धनश्री से डांस सीखने के लिए संपर्क किया था। बाद में दोनों की दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई।