Champions Trophy 2025 से पहले आई गुड न्यूज़, 15 महीने बाद टीम इंडिया में घातक खिलाड़ी की होगी वापसी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जल्द ही भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो सकता है। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलेगी।इस सीरीज से ही आगामी टूर्नामेंट की तैयारी होगी। इसी बीच टीम इंडिया को खुशख़बरी मिली है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में घातक खिलाड़ी की 15 महीने बाद एंट्री हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक लंबे वक्त से चोटिल चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वापसी के लिए तैयार हैं।
Virat Kohli को खराब प्रदर्शन के चलते लगा एक और बड़ा झटका, 12 साल में पहली बार हुआ ऐसा बुरा हाल
मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं।ऐसे में वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप 2023 के बाद से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं और इस टूर्नामेंट में वह चोटिल हुए थे।
हालांकि हाल के समय में घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए उन्होंने मैदान पर वापसी की। वैसे तो मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी भेजने की पहले ख़बरें सामने आई हैं। लेकिन उन्हें फिट होने के बाद कुछ दिनों की निगरानी में रखा गया।आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद शमी भारत के लिए तुरुप इक्का साबित हो सकते हैं।
Steve Smith की अचानक खुली किस्मत 7 साल बाद बने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान, जानिए क्यों पैट कमिंस हुए बाहर
2023 के वनडे विश्व कप में भी उन्होंने दमदार प्रदर्शन करके महफिल लूटी थी। मोहम्मद शमी ने 7 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान तीन बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी उन्होंने किया था।बता दें कि मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड बड़े टूर्नामेंट में अहम रहा है और वो भारत के लिए वह मैच विनर साबित होते हैं।