×

 हो गया फैसला, Virat Kohli के बाद ये खिलाड़ी बनेगा  Team India का अलग T20 कप्तान 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया । टीम इंडिया सेमीफाइन में भी नहीं पहुंच पाई  है।इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम में अब बड़े बदलाव  होने हैं। दरअसल विराट कोहली पहले ही भारत की टी 20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं।टी 20 विश्व कप के बाद   विराट कोहली इस प्रारूप के तहत कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे।

T20 World Cup  क्रिकेट पंडितों की बड़ी भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल 
 


भारत को  17 नवंबर से घरेलू  धऱती पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलनी है ।इस सीरीज से पहले   भारत के अगले टी 20 कप्तान का ऐलान किया जाएगा ।विराट कोहली के बाद  भारत का जो कप्तान बन सकता है, उनमें दो  नाम प्रमुख रूप से चल रहे हैं । एक नाम रोहित शर्मा का है । वहीं दूसरा नाम केएल राहुल का है ।

T20 WC छक्कों की बारिश कर  Shoaib Malik ने खेली तूफानी पारी,  वायरल हुआ Sania Mirza का रिएक्शन

 पर रोहित शर्मा को भी अगर टी 20विश्व कप के बाद    आराम दिया जाता है तो  केएल राहुल को कप्तानी सौंपी जा सकती है । हालांकि   ख़बरों  में रोहित शर्मा का नाम   चल रहा है की वह अगले टी 20 कप्तान बन सकते हैं । बता दें कि रोहित शर्मा   आईपीएल में सफल रहे हैं । उन्होंने   अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब दिलाया है।

T20 World Cup Babar Azam का बड़ा कारनामा, चौथा अर्धशतक ठोक दिग्गजों के खास क्लब में बनाई जगह

रोहित शर्मा  विराट कोहली   की गैरमौजूदगी में कप्तानी  भी करते  हुए नजर आए हैं।रोहित शर्मा   के कप्तान बनने की बीच एक बड़ी बाधा उनकी  उम्र रहने वाली है। टी 20 प्रारूप  युवाओं के लिए बेस्ट है । ऐसे में   34 साल के रोहित शर्मा को टी 20  का कप्तान बनाया जाना सही फैसला नहीं होगा।रोहित  शर्मा को अगर कप्तान नहीं बनाया जाता है तो   दूसरा नाम  केएल राहुल का ही है।