×

World Cup 2023 से पहले घातक गेंदबाज ने मचाई तबाही, विरोधी टीमों की बढ़ाई टेंशन
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मैच खेल जा रहे हैं, जहां श्रीलंका और यूएई के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई।मुकाबले में श्रीलंका के घातक स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने तबाही मचा कर रख दी। वानिंदु हसंमरगा ने क्वालीफायर मैच में कहर बरपाते हुए 24 रन देकर 6 विकेट लिए हैं।विश्व कप से पहले ये टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर हो सकती है । दरअसल वानिंदु हसरंगा भारतीय पिचों पर विरोधी टीमों के साथ-साथ भारत के लिए भी खतरा साबित होंगे।

ENG vs AUS, Ashes 2023: रोमांचक हुआ पहला टेस्ट, जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 174 तो इंग्लैंड को 7 विकेट की जरूरत 
 

श्रीलंका की टीम अगर विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहती है तो उसे टीम इंडिया के खिलाफ बैंगलुरु या मुंबई में मैच खेलना होगा। वानिंदु हसरंगा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वानिंदु के धांसू प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात की कमजोर टीम को 175 रन से रौंदकर ICC वर्ल्ड कप क्वालीफायर ग्रुप लीग में अपना अभियान आरंभ किया।श्रीलंका के सभी टॉप खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़े, जिससे टीम ने 50 ओवर में छह विकेट पर 355 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Ashes 2023: इंग्लैंड की दूसरी पारी 273 रनों पर हुई समाप्त, पहले टेस्ट जीतने के लिए कंगारू टीम को मिला 281 रनों का लक्ष्य
 

इस में चरिथ असालंका और हसरंगा 12 गेंद में नाबाद 23  की पारी का योगदान रहा।वानिंदु हसरंगा ने यूएई के टॉप 5 में से तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।  पूरी टीम 39 ओवर में 180 रनों पर जाकर सिमट गई।

World Cup 2023 की तैयारी के लिए Team India के सामने कई चुनौतियां, BCCI को लेने होंगे कड़े फैसले
 

छह विकेट लेने के साथ ही हसरंगा ने वनडे में 50 विकेट भी पूरे किए हैं।वानिंदु हसरंगा जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और श्रीलंका को फाइनल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं।बता दें कि विश्व कप 2023 के अधिकारिक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरु हो सकता है।