World Cup 2023 की तैयारी के लिए Team India के सामने कई चुनौतियां, BCCI को लेने होंगे कड़े फैसले
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप का आयोजन अक्टूबर -नवंबर में भारत की मेजबानी में होना है।विश्व कप की तैयारी में सभी टीेमें जुट गई हैं। टीम इंडिया भी विंडीज दौरे से विश्व कप की तैयारी में जुटने वाली है। विश्व कप में तीन महीने का समय रहने वाला है और ऐसे में भारत को अपनी टीम भी तैयार करनी होगी।भारतीय टीम में अभी कई खामिया हैं और विश्व कप के लिए टीम तैयार नहीं हो पाई है।
PCB ने World Cup 2023 को लेकर लगाया ये अड़ंगा, लेकिन अब सामने आया बड़ा अपडेट

वनडे विश्व कप से पहले कई खिलाड़ियों की चोटों ने टीम इंडिया के प्लान को गड़बड़ाया है।अभी यह तय नहीं है कि विश्व कप के लिए ऋषभ पंत की वापसी होगी है या नहीं। पंत कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं ।ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में क्या टीम इंडिया ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर मौका देगा, या फिर केएल राहुल, संजू सैमसन को आजमाया जाएगा।
Ashes 2023 में Joe Root ने किया कमाल, सचिन और विराट को छोड़ दिया पीछे

वहीं दूसरी केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी चोटों से वापसी करने वाले हैं। बुमराह ने तो पिछले एक साल कोई मैच नहीं खेला है।ऐसे में उन्हें विश्व कप से पहले कुछ मैच खिलाने होंगे ताकि वह पूरी तरह से फिट हो जाएं।वहीं केएल और श्रेयस अय्यर के साथ भी ऐसा ही करना होगा।
IND vs WI: कप्तान पांड्या देंगे बड़ा झटका, विंडीज खिलाफ टी 20 सीरीज में नहीं देंगे मौका

श्रेयस अय्यर के अलावा भारत के पास सूर्यकुमार यादव एक विकल्प हैं जो नंबर चार पर खेल सकते हैं। सूर्यकुमार यादव को विश्व कप टीम लिए जाने का फैसला मुश्किल रहने वाला है क्योंकि उनका वनडे प्रारूप में रिकॉर्ड खराब है। बता दें कि टीम इंडिया के पास इस बार घरेलू धरती पर खिताब जीतने का अच्छा मौका है।


