×

Ashwin के सामने चालाकी दिखाना David Warner को पड़ा भारी, नॉट आउट होकर भी लौटे पवेलियन 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में डीएलएस मेथर्ड के आधार पर 99 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया ने मुकाबले में 5 विकेट पर 399 रनों का विशाल स्कोर बनाया।बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को 33 ओवर में 317 का लक्ष्य मिला, लेकिन उसकी पारी 28.2 ओवर में 217 रन पर सिमट गई।

दूसरे ODI मैच में जीत के साथ Team India का बड़ा कारनामा, पहली बार हुआ ये बड़ा कारनामा 
 

इसी बीच ऑफ स्पिनर आर अश्विन के सामने  हीरो बनने की कोशिश डेविड वॉर्नर को भारी पड़ गई।बता दें कि कंगारू खिलाड़ी डेविड वॉर्नर वैसे तो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, लेकिन इंदौर में दूसर वनडे के तहत उन्होंने अश्विन की ऑफ स्पिन को खेलने के लिए चाल चली।

Suryakumar Yadav ने AUS के खिलाफ की छक्कों की बरसात, एक ओवर में लगातार 6 Six लगाने से चूके, देखें VIDEO 
 

डेविड वॉर्नर ने अचानक दाहिने हाथ से बल्लेबाजी शुरु कर दी । 13 वें ओवर में उन्होंने दाहिने हाथ से खेलते हुए अश्विन को चौका भी लगाया।इसके बाद 15 वें ओवर में भी वॉर्नर ने दाहिने हाथ से ही अश्विन के खिलाफ बल्लेबाजी की, लेकिन रिवर्स स्वीप की कोशिश में उनका संतुलन बिगड़ा और वह गिर गए।

AUS के खिलाफ दूसरे ODI में Shubman Gill का बल्ला जमकर बोला, इतिहास रच ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
 

अंपायर ने उन्हें विकेट के सामने मानते हुए आउट दे दिया।अश्विन की कैरम बॉल वॉर्नर के पैर में  लगी और इसलिए उन्हें LBW करार दिया गया। डेविड वॉर्नर ने अपने साथी से डीआरएस के लिए पूछा लेकिन मना किए जाने पर वह पवेलियन लौट गए। हालांकि बाद में वीडियो देखने पर पता चला कि गेंद उनके बल्ले पर लगने के बाद पैड पर लगी थी, ऐसे में वह आउट नहीं थे।अंपायर के आउट दिए जाने से अश्विन के खाते में एक विकेट जुड़ गया।