×

CSK Full Squad IPL 2025  क्या छठी बार खिताब जीतेगी धोनी की टीम, देखें ऑक्शन के बाद कितनी दमदार पर चेन्नई सुपरकिंग्स

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का समापन होने के साथ ही 18वें सीजन का बिगुल बज चुका है। बीते दिनों आईपीएल की दो दिवसीय मेगा नीलामी का आयोजन हुआ जहां सभी 10 टीम अपनी रणनीति बनाते हुए खिलाड़ियों को खरीदने का काम किया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी एक संतुलित टीम ही तैयार करने का काम किया है।सीएसके की टीम ऑक्शन में 55 करोड़ के साथ उतरी थी।इससे पहले उसने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था।

RCB Full Squad IPL 2025 नीलामी के बाद कितनी दमदार है आरसीबी, देखें किन खिलाड़ियों की टीम में हुई एंट्री
 

पहले दिन सीएसके ने 7 खिलाड़ियों को खरीदा और दूसरे दिन 13 खिलाड़ियों की खरीददारी सीएसके ने की। ऑक्शन में सीएसके ने सबसे महंगा अफगानिस्तान के नूर अहमद को 10 करोड़ में खरीदा। ऑक्शन में सीएसके की टीम ने कुल 20 खिलाड़ियों पर बोली लगाकर खरीदा।चेन्नई सुपरकिंग्स ने मेगा ऑक्शन से पहले रितुराज गायवकवाड़, रविंद्र जडेजा, मथीशा पथीराना, शिवम दुबे और महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन किया था।

Happy Birthday Suresh Raina छोटे शहर से निकला बड़ा खिलाड़ी, सुरेश रैना ने टीम इंडिया को बनाया वर्ल्ड चैंपियन और कहलाए 'मिस्टर आईपीएल'
 

ऑक्शन में चेन्नई ने डेवोन कॉनवे, आर अश्विन, रचिन रविंद्र , नूर अहमद और  सैम कु्र्रन जैसे कई स्टार खिलाड़ियों को खरीदने के काम किया। अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल का पांच बार खिताब अपने नाम किया है।

पाकिस्तान में कैसे होगा Champions Trophy 2025 का आयोजन, पीसीबी की बढ़ गई टेंशन, सामने खड़ी हुई नई समस्या
 

कागज पर 18 वें सीजन के लिए भी चेन्नई मजबूत दिख रही है। आगामी सीजन के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स की निगाहें छठे खिताब पर रहेंगी।बता दें कि आईपीएल 2025 सीजन के तहत भी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी रितुराज गायकवाड़ के हाथों में ही रह सकती है। धोनी का नेतृत्व छोड़ने के बाद से रितुराज गायकवाड़ ही चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहे हैं।


आईपीएल 2025 के लिए सीएसके का स्‍क्‍वाड:
रिटेन किए गए खिलाड़ी -रितुराज गायकवाड़ (18 करोड़), रवींद्र जडेजा (18 करोड़), मथीश पाथीराना (13 करोड़)स शिवम दुबे (12 करोड़), एमएस धोनी (4 करोड़)

नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी
डेवोन कॉनवे (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 6.25 करोड़), राहुल त्रिपाठी (बेस प्राइस- 75 लाख, बिके- 3.40 करोड़), रचिन रवींद्र (बेस प्राइस- 1.50 करोड़, बिके- 4 करोड़, आरटीएम), रविचंद्रन अश्विन (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 9.75 करोड़), खलील अहमद (बेस प्राइस - 2 करोड़, बिके- 4.80 करोड़), नूर अहमद (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 10 करोड़), विजय शंकर (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 1.20 करोड़)।सैम करन (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 2.4 करोड़), शेख राशिद (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), अंशुल कंबोज - (बेस प्राइस-30 लाख, बिके-3.4 करोड़), मुकेश चौधरी (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), दीपक हुड्डा (बेस प्राइस- 75 लाख, बिके- 1.7 करोड़), गुरजपनीत सिंह (बेस प्राइस- 30 लाख, 2.2 करोड़), नाथन एलिस (बेस प्राइस- 1.25 करोड़, बिके- 2 करोड़), जैमी ओवर्टन (बेस प्राइस- 1.50 करोड़, बिके- 1.50 करोड़), कमलेश नागरकोटी (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), रामकृष्‍ण घोष (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), श्रेयस गोपाल (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), वंश बेदी (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 55 लाख), आंद्रे सिद्धार्थ (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख)