×

पाकिस्तान पर संकट के बादल, Champions Trophy 2025 की छिन ना जाए मेजबानी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले महीने से पाकिस्तान की मेजबानी में होना है। लेकिन पीसीबी की गलती की वजह से पाकिस्तान से टूर्नामेंट की मेजबानी छीन भी सकती है। लंबे वक्त के बाद पाकिस्तान में कोई आईसीसी टूर्नामेंट होने वाला है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के मैच जिन तीन मैदानों पर खेले जाने हैं ।अब तक वह तैयार नहीं हुए हैं।

जस्सी जैसा कोई नहीं...Jasprit bumrah की जारी धूम, लगातार दूसरी बार जीत सकते हैं आईसीसी का बड़ा अवॉर्ड
 

चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान के 3 स्टेडियम लाहौर, रावलपिंडी और कराची में होने हैं। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का आगाज होने में  सिर्फ 40 दिन ही बचे हैं। पाकिस्तान के तीनों ही स्टेडियम में अब तक कंस्ट्रक्शन चल रहा है। पाकिस्तान के स्टेडियम की बात करें तो गद्दाफी स्टेडियम अब तक तैयार नहीं हुआ है।ना वहां शेड लगे हैं, ना ही वहां फ्लड लाइट्स लगी हैं यही नहीं फैंस के लिए कुर्सियां भी इंस्टॉल नहीं की गई हैं।

मैदान पर हुई थी लड़ाई, अब सीरीज खत्म होने के बाद विराट ने सैम कॉन्स्टस को दिया अनमोल तोहफा
 

रिपोर्ट के मुताबिक अलगे हफ्ते आईसीसी के अधिकारी पाकिस्तान जाकर कराची, रावलपिंडी और लाहौर के स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सही समय पर स्टेडियम तैयार करने की डेडलाइन दी गई है। अगर पीसीबी ने डेडलाइन मिस की और आईसीसी की चेकलिस्ट के तहत वेन्यू तैयार नहीं हुए तो पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान से शिफ्ट भी हो सकता है।

Ben Stokes को इंजरी गंभीर होने के चलते कराना पड़ा ऑपरेशन, जानिए कब तक मैदान पर होगी वापसी
 

उस सूरत में यूएई में पूरी चैंपियंस ट्रॉफी भी आयोजित होसकती है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ मैच दुबई में खेले जाने हैं। बता दें कि भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाला है। ऐसे में वह  चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच दुबई में ही खेलेगा।